/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/30/38-lalunews.jpeg)
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
बिहार के चर्चित चारा घोटाले के एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद रांची की जेल में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने खुद को तपता हुआ सोना बताया है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को ट्वीट करते हुए खुद को 'सोना' बताया। जेल जाने के बाद शनिवार को किए गए अपने दूसरे ट्वीट में लालू ने इशारों ही इशारों में अपने समर्थकों को दिए संदेश में जेल से निकलने पर मजबूत होने का दावा करते हुए लिखा, 'सोने को तपाया जाता है, तो उसका क्या होता है?'
लालू ने यह जताने की कोशिश की है कि सोना जिस तरह आग में तपकर और खरा होता है, उसी तरह वह भी जेल से बाहर निकलने पर और मजबूत होंगे। लालू फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।
और पढ़ें: राज्यसभा सीट के लिए कुमार विश्वास के समर्थकों ने पार्टी ऑफिस में किया हंगामा
उन्होंने जेल जाने के बाद अपने पहले ट्वीट में लिखा था, 'प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे। समय-समय पर मुलाकातियों के मार्फत कार्यालय को संदेश पहुंचेगा, जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुंच जाएगा। संगठित रहिए, सचेत रहिए।'
और पढ़ें: केजरीवाल ने साधा विश्वास पर निशाना, कहा-पद और टिकट का लालच है तो छोड़ दें पार्टी
HIGHLIGHTS
- जेल में बंद लालू यादव ने खुद को बताया तप्ता हुआ सोना
- चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद रांची की जेल में बंद है लालू यादव
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us