अपने बेटों के लिए मॉल ना जाने वाले 'संस्कारी बहू' को लेकर दिए राबड़ी देवी के बयान पर पूरा यादव परिवार बचाव में उतर आया है। छोटे बेटे तेजस्वी के बाद लालू यादव ने भी इस मामले पर सफाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट कर 'संस्कारी बहू' की परिभाषा बताई है।
लालू यादव ने ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'संस्कारी बहू का का मतलब घूंघट में रहने वाली, घर में रहने वाली, दूसरे पर आश्रित महिला नहीं होता है। इसका मतलब होता है मजबूत इच्छा शक्ति वाली, प्यार करने वाली, ध्यान रखने वाली महिला, फिर चाहे वो कामकाजी महिला हो या गृहणी हो।'
बता दें कि लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर जब राबड़ी से उनके बेटों की शादी से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा हमे अपने दोनों बेटों के लिए सिनेमा और मॉल जाने वाली लड़कियां नहीं चाहिए। हमे अपने बेटों के लिए संस्कारी बहू चाहिए खासकर तेज प्रताप यादव के लिए जो कि बहुत धार्मिक है। घर चलाने वाली, बड़े बुजुर्ग का आदर करने वाली, जैसे की हम हैं, वैसी लड़की चाहिए।'
इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने दिये संकेत, बेटी मीसा को दरकिनार कर बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप के हाथ में देंगे आरजेडी की बागडोर
राबड़ी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर खिंचाई की। जिसके बाद न सिर्फ राबड़ी देवी ने सफाई दी है, बल्कि तेजस्वी यादव भी अपनी मां के बचाव में उतर आए थे। तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'मेरी मां का 'संस्कारी बहू' से क्या मतलब था उनके फेसबुक पेज पर है। समझने के लिए पढ़ें।'
राबड़ी और लालू के बेटे तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री है और तेज प्रताप यादव राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं।
इसे भी पढ़ें: अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है, माइंड को भी फुल करवायेंगे: लालू
Source : News Nation Bureau
तेजस्वी के बाद लालू यादव ने दी राबड़ी के 'संस्कारी बहू' के बयान पर सफाई
अपने बेटों के लिए मॉल ना जाने वाले 'संस्कारी बहू' को लेकर दिए राबड़ी देवी के बयान पर पूरा यादव परिवार बचाव में उतर आया है।
अपने बेटों के लिए मॉल ना जाने वाले 'संस्कारी बहू' को लेकर दिए राबड़ी देवी के बयान पर पूरा यादव परिवार बचाव में उतर आया है।
लालू यादव (फाइल फोटो)
अपने बेटों के लिए मॉल ना जाने वाले 'संस्कारी बहू' को लेकर दिए राबड़ी देवी के बयान पर पूरा यादव परिवार बचाव में उतर आया है। छोटे बेटे तेजस्वी के बाद लालू यादव ने भी इस मामले पर सफाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट कर 'संस्कारी बहू' की परिभाषा बताई है।
लालू यादव ने ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'संस्कारी बहू का का मतलब घूंघट में रहने वाली, घर में रहने वाली, दूसरे पर आश्रित महिला नहीं होता है। इसका मतलब होता है मजबूत इच्छा शक्ति वाली, प्यार करने वाली, ध्यान रखने वाली महिला, फिर चाहे वो कामकाजी महिला हो या गृहणी हो।'
बता दें कि लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर जब राबड़ी से उनके बेटों की शादी से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा हमे अपने दोनों बेटों के लिए सिनेमा और मॉल जाने वाली लड़कियां नहीं चाहिए। हमे अपने बेटों के लिए संस्कारी बहू चाहिए खासकर तेज प्रताप यादव के लिए जो कि बहुत धार्मिक है। घर चलाने वाली, बड़े बुजुर्ग का आदर करने वाली, जैसे की हम हैं, वैसी लड़की चाहिए।'
इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने दिये संकेत, बेटी मीसा को दरकिनार कर बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप के हाथ में देंगे आरजेडी की बागडोर
राबड़ी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर खिंचाई की। जिसके बाद न सिर्फ राबड़ी देवी ने सफाई दी है, बल्कि तेजस्वी यादव भी अपनी मां के बचाव में उतर आए थे। तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'मेरी मां का 'संस्कारी बहू' से क्या मतलब था उनके फेसबुक पेज पर है। समझने के लिए पढ़ें।'
राबड़ी और लालू के बेटे तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री है और तेज प्रताप यादव राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं।
इसे भी पढ़ें: अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है, माइंड को भी फुल करवायेंगे: लालू
Source : News Nation Bureau