RJD के महामंथन में बीजेपी पर लालू यादव का प्रहार, बोले-छापा मारने वालों को छाप देंगे

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में RJD के राष्ट्रीय परिषद का महामंथन तीसरे दिन भी जारी रहा.

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में RJD के राष्ट्रीय परिषद का महामंथन तीसरे दिन भी जारी रहा.

author-image
Jatin Madan
New Update
Lalu Yadav

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में RJD के राष्ट्रीय परिषद का महामंथन तीसरे दिन भी जारी रहा. लालू प्रसाद यादव के पास फिर से आरजेडी की कमान है. इसका ऐलान निर्वाचन पदाधिकारी ने किया है. वहीं, लालू प्रसाद यादव के साथ तेजस्वी यादव ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी ने RSS के संविधान को देश में लागू किया है. हम लोगों को एकजुट होकर लड़ना है.

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि देश से नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ कर फेंकना है इसलिए दिल्ली में कार्यक्रम रखा है. जनता का 15 लाख रुपये देने को कहा गया. बीजेपी झूठी सरकार है. जब जब हमलोग कुछ करते है तो CBI-ED को भेजता है, छापा मारता है, लेकिन हम ही इनको छाप देंगे. आपको बता दें कि RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कल सिंगापुर इलाज के लिए जा रहे हैं.

लालू यादव के संबोधन की बड़ी बातें
देश से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है.
समाज को तोड़ने में जुटी बीजेपी-RSS.
BJP ने देश को सांप्रदायिक रंग में रंगा.
हम कुछ करते हैं, तो ये CBI, ED भेजते हैं.
ये लोग छापे पड़वाते हैं, हम इन्हें छाप देंगे.

तेजस्वी के संबोधन की बड़ी बातें
महंगाई पर बात नहीं करती केंद्र सरकार.
BJP की सोच से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी.
हमारी एकता से बीजेपी डर गई है.
BJP मतलब बड़का झूठा पार्टी.
चुनाव में हमें सभी जातियों का समर्थन मिला.

Source : Akshat Kulshreshtha

Lalu Yadav BJP RJD Tejashwi yadav RJD Mahamanthan
      
Advertisment