दिल्ली में जीत पर लालू, तेजस्वी ने केजरीवाल को दी बधाई

दिल्ली में जीत पर लालू, तेजस्वी ने केजरीवाल को दी बधाई

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
दिल्ली में जीत पर लालू, तेजस्वी ने केजरीवाल को दी बधाई

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : New State)

चर्चित चारा घोटाला में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके पुत्र तथा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की बंपर जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजररीवाल को बधाई दी है. राजद के अध्यक्ष लालू के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया, "शानदार जीत पर आप और अरविंद केजरीवाल को बधाई."

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार : शराबियों का अड्डा बना, मोतिहारी का सदर अस्पताल

लालू इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं. राजद नेता तेजस्वी ने इस जीत को विकास, सद्भाव, मोहब्बत वाला जनादेश बताया. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, "दिल्ली की जनता ने विकास, सद्भाव, मोहब्बत और सोहबत वाला जनादेश दिया है. भाजपा ने जहर और नफ रत का जो विषैला कैंपेन किया था, उसका परिणाम सामने है."

उन्होंने लिखा, "बताइए ब्राह्मण वर्ण का आदमी वैश्य वर्ण के आदमी के मंदिर जाने पर उन्हें अशुद्ध और अपवित्र बता रहा था. आतंकवादी और पाकिस्तानी बता रहे थे."

Source : News State

Bihar Lalu Arvind kejariwal
      
Advertisment