बेटे की शादी में हिस्सा लेने 3 दिन की पैरोल पर पटना पहुंचे लालू

लालू यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में हिस्सा लेने के लिए पैरोल पर तीन दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं।

लालू यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में हिस्सा लेने के लिए पैरोल पर तीन दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बेटे की शादी में हिस्सा लेने 3 दिन की पैरोल पर पटना पहुंचे लालू

पैरोल पर जेल से बाहर हुए लालू

चारा घोटाला मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारावास में सज़ा काट रहे लालू प्रसाद यादव तीन दिनों की पैरोल मिलने के बाद गुरुवार को पटना पहुंचे।

Advertisment

बता दें कि लालू यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में हिस्सा लेने के लिए पैरोल पर तीन दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं।

कारावास के सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होते समय कैमरे की निगरानी में रहेंगे।

जेल प्रशासन ने लालू को बेटे की शादी के लिए तीन दिनों की सशर्त पेरोल मंजूर की है। इसके तहत वे अपनी पार्टी के नेताओं, मीडिया कर्मियों से मुलाकात और बातचीत नहीं करेंगे। इस दौरान वे किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि से दूर रहेंगे।

जेल के एक अधिकारी ने बताया कि उन पर कैमरे से हर समय नजर रखी जाएगी।

गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को 2013 में हुए चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिया था और 14 साल की सजा सुनाई थी।

और पढ़ें- PWD घोटाला मामला: न्यायिक हिरासत में भेजे गए केजरीवाल के भांजे विजय बंसल

Source : News Nation Bureau

lalu prasad yadav tej pratap parole Tej Pratap wedding
Advertisment