Advertisment

लालू प्रसाद का बीजेपी पर तंज, 'बीजेपी की जवानी खत्म है, एनडीए पांच साल भी पूरा नहीं कर सकेगी'

लालू ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए)) की सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। लालू आज अपने पुराने अंदाज में नजर आए और भाजपा पर जमकर बरसे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
लालू प्रसाद का बीजेपी पर तंज, 'बीजेपी की जवानी खत्म है, एनडीए पांच साल भी पूरा नहीं कर सकेगी'

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की जवानी अब खत्म हो गई है।

लालू ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए)) की सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।

लालू अपने पुराने अंदाज में नजर आए और भाजपा पर जमकर बरसे। आयकर विभाग द्वारा उनके परिवारों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद पहली बार पत्रकारों के सामने आए लालू ने अपने खास अंदाज में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, 'गई जवानी फिर न लौटी, चाहे घी मलीदा खाओ।'

लालू आयकर विभाग की छापेमारी पर भड़कते हुए कहा, 'सुपवा दूसे चलनिया के, जेकर में सहसरो (सैकड़ों) छेद है।' उन्होंने कहा कि वही भाजपा वाले 'हम पर आरोप लगा रहे हैं जिसने अरबो, खरबों रुपये लूटे।'

उन्होंने कहा, 'लालू ने अब अंगद की तरह पैर टिका दिया है। अब बीजेपी को दिल्ली से हटाकर ही दम लेंगे। केंद्र की एनडीए की सरकार ने तीन साल में इतने गुनाह किए हैं कि पांच साल भी पूरे नहीं कर पाएगी।'

यह भी पढ़ें: लालू यादव ने कहा, मोदी सरकार रूपी लंका को भस्म कर दूंगा, अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूं

उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित 27 अगस्त को समान विचारधारा वाली पार्टियों की आयोजित होने वाली रैली से भाजपा डर गई है, तभी उन्हें परेशान करने के लिए आयकर विभाग और अन्य माध्यमों का सहारा ले रही है।

उन्होंने कहा, 'हम लोग 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली करेंगे, यह रैली 'मोदी भगाओ, देश बचाओ' रैली होगी।'

यह भी पढ़ें: भारत से जाने से पहले डेविड वॉर्नर का SRH फैंस के लिए भावुक संदेश

Source : IANS

RJD lalu prasad yadav BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment