logo-image

लालू प्रसाद यादव दिल्ली के लिए हो रहें रवाना, सिंगापुर में होगा अब इलाज

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहें हैं. सिंगापुर जाके अब वो अपना इलाज करवायेंगे. दरअसल, कोर्ट से उन्हें विदेश जाकर इलाज कराने की इजाजत दे दी है, जिसके बाद आज लालू यादव दिल्ली जा रहे हैं.

Updated on: 24 Sep 2022, 10:29 AM

Patna:

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहें हैं. सिंगापुर जाके अब वो अपना इलाज करवायेंगे. दरअसल, कोर्ट से उन्हें विदेश जाकर इलाज कराने की इजाजत दे दी है, जिसके बाद आज लालू यादव दिल्ली जा रहे हैं. जहां से वो सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं. लालू प्रसाद यादव को अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराना है. इसको लेकर वे सिंगापुर जाना चाहते हैं. लेकिन पासपोर्ट जब्त होने के कारण लालू का दिल्ली एम्स में ही इलाज चल रहा था. 

अब जब कोर्ट ने उन्हें जाने की इजाजत दे दी है उनका पासपोर्ट रिलीज कर दिया तो सिंगापुर जाने की पूरी तैयारी की जाने लगी है. इसी सिलसिले में आज लालू दिल्ली जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वहां से वे सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं.

दरअसल, लालू प्रसाद यादव की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. कई बार उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स की टीम ने उनका इलाज किया है. रिपोर्ट में बताया गया था कि लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR (हृदय से सम्बंधित) बीमारियों से ग्रस्त हैं. पिछले दिनों वे पटना लौटे थे और अब लालू वापस दिल्ली जा रहे हैं.