चारा घोटाले दोषी पाये जाने के बाद रांची की जेल में बंद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।
रांची के बिरसा मुंडा जेल में लालू यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक लालू के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए बनाई गई डॉक्टरों की कमेटी ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर करने का फैसला किया है।
और पढ़ें: इंसानियत पर भारी सियासत, हंगामे के कारण लोकसभा में 39 भारतीयों की हत्या पर सुषमा नहीं दे पाईं बयान
डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव कई बीमारियों से पीड़ित हैं और उन्हें किडनी संबंधित बीमारी भी है। पूर्व रेल मंत्री लालू यादव का क्रेटेनाइन लेवल काफी बढ़ गया है।
गौरतलब है कि लालू यादव को चारा घोटाले के चौथे मामले में भी कोर्ट ने दोषी करारा दे दिया है। पहले के तीन मामलों में पहले ही उन्हें सजा मिल चुकी है। चौथे मामले में फैसला आने से पहले भी लालू बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। कोर्ट के आदेस के बाद फैसले के वक्त उन्हें कोर्ट में मौजूद रहना पड़ा था।
और पढ़ें: SC/ST एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, शिकायत की जांच के बाद ही होगी कार्रवाई
Source : News Nation Bureau