मायावती के बाद लालू यादव भी बोले, ईवीएम गड़बड़ हैं,जल्द होनी चाहिए जांच

लालू यादव ने ईवीएम जांच की मांग का समर्थन किया है।

लालू यादव ने ईवीएम जांच की मांग का समर्थन किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मायावती के बाद लालू यादव भी बोले, ईवीएम गड़बड़ हैं,जल्द होनी चाहिए जांच

File photo- Getty Image

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मायावती के आरोप को जायज़ ठहराते हुए ईवीएम जांच की मांग का समर्थन किया है। साथ ही लालू प्रसाद यादव ने इस मामले की चुनाव आयोग से जांच की मांग की है।

Advertisment

लालू यादव ने समाजवादी पार्टी की हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'जो मायावती ने कहा है, उसकी चुनाव आयोग द्वारा जांच की जानी चाहिए। यह सब जानते हैं कि ईवीएम गुजरात में बनाई जाती हैं, इसलिए ईवीएम के साथ छेड़छाड़ को इनकार नहीं किया जा सकता।'

लालू प्रसाद ने यूपी चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि सपा लोगों को समझा नहीं पाई, जिसका फायदा बीजेपी को मिला। साथ ही लालू ने बीजेपी के चुनाव प्रचार को भी जीत की बड़ी वजह करार दिया है। लालू ने कहा कि वोटों के बंटवारे से हार हुई है। इसलिए हम सबको हार से सबक लेते हुए आगे के लिए सोचना चाहिए और अपना अहम छोड़ कर साथ आना चाहिए।

विधानसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

लालू प्रसाद यादव ने मांग की है कि जिन ईवीएम मशीनों में मतगणना हुई है, उनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'हमने पहले भी इस बारे में चुनाव आयोग में शिकायत की है। इसको लेकर प्रदर्शन भी किए हैं। चुनाव आयोग ने हमें भरोसा दिया था कि असली चुनाव से पहले हर बूथ पर मॉक पोल करवाया जाएगा, ताकि सभी पार्टियां यह सुनिश्चित कर सकें कि ईवीएम मशीनें सही चल रही हैं या नहीं। मुझे नहीं पता कि यूपी में मॉक पोल हुए थे या नहीं।'

लालू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, लोगों ने उनमें भरोसा दिखाया है इसलिए वो यूपी के विकास की गति को आगे करके दिखाएं और अपने पहले कैबिनेट में ही किसानों का कर्जा माफ करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की धारा मजबूत नहीं रही तो आरक्षण पर तलवार लटकती रहेगी।

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा, ईवीएम में घोटाला, चुनाव रद्द हो

बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश में हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने कहा था, 'वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की गई है।' उन्होंने चुनाव रद्द कर बैलेट के जरिये चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा, 'मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी बीजेपी को ज्यादातर वोट मिले। इससे लगता है कि वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की गई।'

ये भी पढ़ें- बीजेपी में दयाशंकर सिंह की वापसी, निलंबन वापस; मायावती के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी

Source : News Nation Bureau

BJP mayawati Lalu Prasad EVM Tampering
Advertisment