नरेंद्र मोदी पर लालू का चौंकाने वाला बयान, दे डाली लोकसभा भंग कर फिर से चुनाव कराने की चुनौती

लालू ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पिछले तीन साल में सभी मोर्चो पर विफल साबित हुई है। फायदा आमजन को नहीं, सिर्फ बीजेपी और आरएसएस को हुआ है।

लालू ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पिछले तीन साल में सभी मोर्चो पर विफल साबित हुई है। फायदा आमजन को नहीं, सिर्फ बीजेपी और आरएसएस को हुआ है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
नरेंद्र मोदी पर लालू का चौंकाने वाला बयान, दे डाली लोकसभा भंग कर फिर से चुनाव कराने की चुनौती

लालू यादव की मोदी को चुनौती (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वे लोकसभा भंग कर फिर से चुनाव कराएं।

Advertisment

लालू ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पिछले तीन साल में सभी मोर्चो पर विफल साबित हुई है। फायदा आमजन को नहीं, सिर्फ बीजेपी और आरएसएस को हुआ है। लालू ने पटना में मीडिया से कहा, 'मोदी लोकसभा भंग करें और कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ नए सिरे से आम चुनाव कराएं, क्योंकि उनकी सरकार 2014 के आम चुनाव से पहले किए गए वादे पूरे करने में विफल रही है।'

लालू ने यह मांग भी की कि मोदी जनता को अपने उस वादे का जवाब दें, जिसमें उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरियां देने के उनके वादे का क्या हुआ? भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बताए कि मई, 2014 से अब तक कितने लोगों को नौकरियां दी गईं?'

यह भी पढ़ें: कपिल मिश्रा का आरोप: फर्जी कंपनियां बनाकर AAP ने हवाला के जरिए जुटाए पैसे, EC को धोखे में रख चंदे की रकम में की हेरा-फेरी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार को इस बारे में भी आधिकारिक आंकड़ा पेश करना चाहिए कि तीन साल में विदेशी बैंकों में जमा कितने काले धन देश में वापस लाए गए।

यह भी पढ़ें: VIRAL: जोरशोर से हो रही 'पैडमैन' की शूटिंग.. सामने आई अक्षय कुमार-सोनम कपूर की ये तस्वीर

लालू ने कहा, 'भाजपा के हाथों में देश सुरक्षित नहीं है, क्योंकि यह पार्टी किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहने के लिए समाज को बांटने और विभिन्न समुदायों के बीच नफरत पैदा करने में लगी है। सबका साथ, सबका विकास वाले इस जुमले की हकीकत वहीं जानता है, जिस पर बीतता है।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा देश में सच्चे संघवाद, संघीय ढांचे को खत्म करने पर आमादा है। यह पार्टी क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की हर कोशिश कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: पुणे सुपरजाएंट की जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम तय

Source : IANS

Lalu Yadav Narendra Modi Lok Sabha
Advertisment