बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीट पाने वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आज भले ही बिहार की सत्ता से बाहर हो मगर राज्य के सबसे बड़ी राजनीतिक परिवार हार मानती हुई नहीं दिख रही है। पार्टी अगले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में अभी से लग गई है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव 10वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। वहीं दूसरी ओर, पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अगले बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़े जाने की भी घोषणा की गई।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस बात का फैसला किया गया। राष्ट्रीय परिषद की बैठक के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद के निर्विरोध निर्वाचन की अधिकारिक घोषणा कर उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा।
इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगामी चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव अगले चुनाव में राजद की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे।'
ये भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है बिल
इस अधिवेशन में बिहार एवं झारखंड सहित 24 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। लालू ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर लोगों को धोखा देने का आरोप लागते हुए कहा कि लोगों को छल कर दोनों सरकार बनी है। लालू ने कहा कि नीतीश ने जनता का धोखा दिया है और सरकार के सभी मंत्री सिर्फ 'बात बनाने' में मशगूल रहते हैं।
लालू ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर तंज कसते हुए कहा, 'नीतीश कुमार के एक स्वास्थ्य मंत्री हैं जो 'डेंगू मंत्री' हैं। राज्य में स्वास्थ्य विभाग की हालत सबसे खराब है।'
राजद प्रमुख ने कहा कि घोटाले की सरकार है और बचने के लिए सभी जाकर भाजपा की गोद में बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान की हालत देश में बुरी है। उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
इससे पहले, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'चिट मिनिस्टर' की संज्ञा देते हुए कहा कि आज तक उन्होंने केवल लोगों को ठगा है।
ये भी पढ़ें: पद्मावती विवाद पर बोले सीएम योगी- भंसाली भी कम दोषी नहीं, लोगों की भावनाओं से खेलने के हैं आदी
उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार 'चीफ मिनिस्टर' नहीं, बल्कि 'चिट मिनिस्टर' हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का जीवन संघर्षो से भरा है। वहीं, नीतीश कुमार का जीवन साजिशों से भरा है। नीतीश ठगी के महारथी हैं।'
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर उनके पूरे परिवार को डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश आज एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। भाई-भाई को लड़ाया जा रहा है और तानाशाही की तरह सरकार चलाई जा रही है।
तेजस्वी ने कहा, 'मुझे और मेरे परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है। साजिश पर साजिश रची जा रही है। चाहे कोई मेरा गला काट दे या हाथ काट दे, लेकिन मेरे अंदर लालू प्रसाद का खून है। मैं डरने वाला नहीं हूं।'
उन्होंने कहा, 'लालू प्रसाद की लड़ाई को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है। पार्टी कार्यकर्ताओं की मजबूती से यह लड़ाई जारी रहेगी।'
और पढ़ें: 5 अलग-अलग धर्मो के जजों की पीठ, जिसने तीन तलाक पर दिया था ऐतिहासिक फैसला
आपको बता दे कि 2015 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज दी। विधानसभा की 243 सीटों में से महागठबंधन ने 178 सीटों पर बंपर जीत हासिल की।
आरजेडी को 80, जेडीयू को 71 और महागठबंधन की तीसरी पार्टी कांग्रेस को 27 सीटें मिलीं। दूसरी ओर, एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ा। एनडीए को 58 सीटें हीं मिली।
इसके बाद महागठबंधन में फूठ पड़ गई और नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की सरकार बन गई।
(आईएनएस इनपुट्स के साथ)
और पढ़ें: पद्मावती विवाद पर बोले योगी- भंसाली लोगों की भावनाओं से खेलने के आदी
HIGHLIGHTS
- पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू 10वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए
- अगले बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्वी प्रसाद के नेतृत्व में लड़े जाने की भी घोषणा की गई
Source : News Nation Bureau