/newsnation/media/media_files/2025/11/17/bihar-election-results-2025-11-17-11-01-03.jpg)
bihar election results Photograph: (social media)
Lalu Family Disupte: लालू यादव परिवार के काफी करीबी सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और उनके पारिवारिक मामले में एडवाइजर संजय सिंह यादव ने परिवार और पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में अनुशासनहीनता को लेकर संजय सिंह यादव ने तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने लालू–राबड़ी से हस्तक्षेप की डिमांड की है. राजद के वरिष्ठ नेता एवं राजद राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संजय सिंह यादव ने पार्टी के अंदर बढ़ रहे मतभेद को खत्म करने को कहा है. उनका कहना है इस तरह से पार्टी छवि को काफी नुकसान हो रहा है.ने
तेज प्रताप और रोहिणी आचार्य के तल्ख बयान
संजय सिंह यादव ने आरोप लगाया कि पार्टी ही हार के बाद से परिवार में मतभेद देखे गए हैं. तेज प्रताप यादव और रोहिणी आचार्य के बयानों से राजद की छवि धूमिल हो गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी को अनुशासन में रहने की जरूरत है. कुछ नेताओं के बेलगाम वक्तव्य और विवादित आचरण से संगठन काफी कमजोर हुआ है. इस तरह से यादव परिवार की सार्वजनिक प्रतिष्ठा पर असर हुआ है.
तेजस्वी का अहंकारपूर्ण रवैया
तेजस्वी यादव की अगुवाई पर सवाल उठाते हुए संजय सिंह यादव ने कहा कि उनके अहंकारपूर्ण रवैये की वजह से न तो पार्टी संभल पा रही है और न ही परिवार में एकजुटता दिखा रही है. उन्होंने मांग की है ​कि लालू प्रसाद यादव स्वयं हस्तक्षेप करके रोहिणी आचार्य और तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार की की मुख्यधारा में वापस लाने काम करें.
लालू-राबड़ी से हालात संभालने की अपील
संजय सिंह यादव के अनुसार, पार्टी में जयचंद जैसे लोग सक्रिय हैं. ये अंदर ही अंदर संगठन को खोखला कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के लोगों पर अगर रोक नहीं लगाई तो इसके परिणाम आगामी दिनों में भुगतने हो सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि लालू–राबड़ी हालात का संज्ञान लेकर राजद की एकजुटता को लेकर जरूरी कदम उठाएगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us