Video: सोनपुर की सैर पर लालू यादव, भुट्टा खाया, आम लोगों से खास अंदाज में की मुलाकात

सोनपुर की सैर पर लालू यादव: भुट्टा खाया, आम लोगों से खास अंदाज में की मुलाकात

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
lalu yadav

लालू यादव श्याम रजक के साथ सोनपुर पहुंचे थे( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जानेवाले आरजेडी चीफ लालू यादव एक बार फिर से अपने चुलबुलेपन को लेकर सुर्खियों में हैं. आज वो अचानक पटना के समीप सोनपुर इलाके में पहुंच गए. उन्होंने यहां भुट्टा खाया और आम लोगों से बातचीत भी की. लालू का ये अंदाज लोगों को भी खूब भाया. इस दौरान लालू यादव के साथ RJD नेता श्याम रजक भी मौजूद थे. बता दें कि लालू यादव इससे पहले अचानक मरीन ड्राइव भी पहुंच गए हैं. लालू यादव के स्वास्थ्य में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से लगातार सुधार हो रहा है. लालू यादव अक्सर अपने अनोखे अंदाज से लोगों को सरप्राइज करते रहते हैं.

Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

Sonpur News Lalu Yadav Patna News
      
Advertisment