लालू की राहुल को नसीहत-दाढ़ी छोटी करो, जल्दी शादी करो, हम बारात में जाने को हैं तैयार

लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी आजकल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. राहुल गांधी को लालू यादव ने नसीहत दी कि वह अपना दाढ़ी छोटा करें. जल्द वह शादी करें और हम लोग बरात जाने के लिए तैयार बैठे हैं.

लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी आजकल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. राहुल गांधी को लालू यादव ने नसीहत दी कि वह अपना दाढ़ी छोटा करें. जल्द वह शादी करें और हम लोग बरात जाने के लिए तैयार बैठे हैं.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
both

लालू यादव और राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

संयुक्त प्रेसवार्ता को बारी बारी सभी नेताओं ने संबोधित किया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शरद पवार, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी एक साथ चुनाव लड़ेंगे. एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बन चुकी है. अभी एक और मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में होगी. प्रेस वार्ता के दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी के लिए अलग ही तरह का बयान दे डाला. लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी आजकल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. राहुल गांधी को लालू यादव ने नसीहत दी कि वह अपना दाढ़ी छोटा करें. जल्द वह शादी करें और हम लोग बराती जाने के लिए तैयार हैं. लालू यादव ने कहा कि आपकी मम्मी बोलती थी क्या वह शादी नहीं करना चाहता है मेरी बात नहीं मानता है, उसकी जल्दी शादी करवाएं.

Advertisment

पीएम मोदी पर लालू ने बोला हमला

संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा कि अब मैं पूरी तरह से फिट हो चुका हूं. अब मोदी जी को फिट कर देना है. अगली बैठक शिमला में होगी. देश टूट की कगार पर खड़ा  है और पीएम मोदी अमेरिका में चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं. एकजुट होकर चुनाव लड़ना है. हमें एक होकर आगे बढ़ना है. बेरोजगारी और महंगाई के क्या हालात है? सरकार हिंदू मुसलमान की लड़ाई कराने में जुटी हुई है. बेरोजगारी से हताशा है और महंगाई चरम पर है. अब हनुमानजी हम लोगों के साथ हैं. बीजेपी का बहुत बुरा हाल होने वाला है. कर्नाटक में हनुमान जी ने बीजेपी को गदा मारी है. इस बार बीजेपी का बुरा हाल होना तय है. अब हुनुमान जी हम लोगों के साथ हो गए हैं.

publive-image

अपने चिर-परिचित अंदाज और मजाकिया लहजे में लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी कर लेने की भी नसीहत दे दी. लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी को समय रहते शादी कर लेनी चाहिए. उन्हें शादी कर लेनी चाहिए थी.

ये नेता हुए बैठक में शामिल

विपक्षी दलों की बैठक ममता बनर्जी के कहने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा आयोजित की गई थी. बैठक में शामिल होने के लिए कल यानि गुरुवार को ही विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंच गए थे. इसके अलावा आज यानि शुक्रवार को भी कई नेता पहुंचे. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा, संजय सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय रावत, आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, सुप्रिया सुले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री नेता एम के स्टालिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, JDU से नीतीश कुमार और RJD से लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • लालू यादव ने छेड़ा राहुल गांधी का जिक्र
  • राहुल गांधी की शादी को लेकर लालू ने ली चुटकी
  • कहा-राहुल दाढ़ी छोटी करें और जल्दी शादी करें

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav rahul gandhi Lalu Yadav Comment on Rahul gandhi
      
Advertisment