/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/03/lalan-and-amit-shah-45.jpg)
अमित शाह और ललन सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार दौरे पर आकर अमित शाह ने एक बार फिर से सूबे के सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला. अब अमित शाह के आरोपों पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 तक के लिए वो बिहार के राजभवन के अंदर ही अपना आवास बना लें, दिन में 10-10 बार राज्यपाल से बात करें, हमें कोई तकलीफ नहीं होगी. ललन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक दो ट्वीट कर अमित शाह पर करारा पलचवार किया है. ललन सिंह ने एक बार फिर से बीजेपी को बड़का झुट्ठा पार्टी बताया है. साथ ही राज्यपाल जैसे संवैधानिक पदों का दुरुपयोग करने का भी आरोप ललन सिंह ने बीजेपी और अमित शाह पर लगाया है.
ललन सिंह ने पहले ट्वीट में लिखा, 'माननीय गृह मंत्री जी, जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है. बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के सबसे बड़े ₹ 81000 करोड़ के कॉर्पोरेट घोटाले पर मौन व्रत धारण कर लेने वाली पार्टी की तरफ कोई देखेगा भी क्यों ? और हां, आपके पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या कभी ? भाजपा के साथ जाने की सोचने की बात ही छोड़ दीजिए. बड़का झूठा पार्टी एक डूबती नाव है, जिसका 2024 में डूबना निश्चित है.'
माननीय गृह मंत्री जी,
जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के…
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 3, 2023
दूसरे ट्वीट में ललन सिंह ने लिखा,'देश के माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झुट्ठा पार्टी (BJP) हताश हो गई है और बौखलाहट में है. आप महामहिम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी...? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनीतिक उपयोग आप लोग किस तरह करते हैं. आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए. परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा. 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झूठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा.
देश के माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी,
नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झुट्ठा पार्टी (BJP) हताश हो गई है और बौखलाहट में है। आप महामहीम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी...? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके…
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 3, 2023
अमित शाह ने सीएम नीतीश पर साधा था निशाना
बिहार दौरे पर आए रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जमकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि शाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कई सवाल उठाए. इसके साथ ही कश्मीर और धारा 370 पर भी अमित शाह ने बात की. शाह ने अयोध्या श्री राम मंदिर पर भी अपनी बात रखते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला और बिहार में स्वार्थ की राजनीति होने की बात कही. अमित शाह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह ममता बनर्जी की पथ पर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार के नवादा पहुंचे Amit Shah, मंच से CM नीतीश पर साधा निशाना
BJP के दरवाजे नीतीश के लिए बंद
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि अगर किसी के मन में यह संशय हो, चुनाव के बाद भाजपा फिर से नीतीश को एनडीए में लेगी, तो मैं बिहार की जनता और ललन जी को स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि आप लोगों के लिए हमेशा के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हो चुके हैं. जनता भी चाहती है कि अब नीतीश बाबू को वापस नहीं लिया जाए, जो जनता चाहती है, वहीं होगा. जातिवाद का जहर बोने वाले नीतीश बाबू और जंगलराज के जन्मदाता लालू यादव को कभी भी बिहार की जनता माफ नहीं करेगी.
PM बनने के लोभ में आरजेडी के साथ हैं नीतीश कुमार
अमित शाह के निशाने पर मुख्य रूप से सूबे के सीएम नीतीश कुमार रहे. उन्होंने कहा सत्ता की लालच देखिए, लालू जी के बेटे ने नीतीश जी को सांप कहा, पलटू चाचा कहा, धोखेबाज कहा, अहंकारी कहा, गिरगिट तक कह डाला लेकिन नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने की लोभ में उनके साथ चले गए. नवादा में बीज की कालाबाजारी होती है लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद यह सरकार खूद ही गिरने वाली है और कमल की सरकार बनने वाली है. मोदी जी ही कालाबाजारी और भ्रष्टाचार से आपको आजादी दिलाएंगे. बिहार के अंदर डेयरी की अनेक संभावनाएं है और मोदी जी ने बिहार के लिए बहुत कुछ सोचा है.
अमित शाह की बड़ी बातें
- मैं अगले दौरे में सासाराम जरूर आऊंगा
- बिहार में जल्द शांति होगा स्थापित
- राज्यपाल से बात करने पहुंचा तो ललन सिंह भड़क गए
- कहा- मुझे बिहार की चिंता करने की जरूरत नहीं
- मैं देश का गृहमंत्री हूं, चिंता क्यों ना करूं
- सासाराम हिंसा की वजह से वहां नहीं जा पाया
- नीतीश बाबू को सत्ता की भूख
- बिहार में स्वार्थी सरकार
- नीतीश के लिए भाजपा का दरवाजा हमेशा के लिए बंद
HIGHLIGHTS
- JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बोला हमला
- अमित शाह पर बोला करारा हमला
- कहा-कुछ भी कर लो, परिणाम 2015 वाला ही रहेगा
Source : News State Bihar Jharkhand