ललन सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा - विपक्ष चाहे तो नीतीश बन सकते हैं देश के प्रधानमंत्री

ललन सिंह ने कहा कि सबसे लंबे समय तक बिहार की बागडोर संभालने वाले नीतीश कुमार जेडीयू का चेहरा हैं. वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है. लेकिन अगर विपक्षी दल ऐसा चाहेंगे तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
cm tejswi

Lalan Singh and CM Nitish kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में नई सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की नजदीकियां बढ़ चुकी हैं. जो कभी एक दूसरे के खिलाफ बोलते नज़र आतें थे. आज एक दूसरे की बड़ाई करते हैं. वहीं, दूसरी ओर सीएम नीतीश को पीएम मांट्रियल बताया जा रहा है. सभी की नज़रे 2024 की लोकसभा चुनाव पर है. ऐसे में अब ललन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. उनकी बातों से साफ़ झलक रहा है कि JDU भी चाहती है की नीतीश पीएम बनें.  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि अगर विपक्ष चाहे तो नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

Advertisment

उन्होंने कहा कि सबसे लंबे समय तक बिहार की बागडोर संभालने वाले नीतीश कुमार जेडीयू का चेहरा हैं. वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है. लेकिन अगर विपक्षी दल ऐसा चाहेंगे तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन सकते हैं.  2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए नीतीश कुमार फिलहाल विपक्ष को एकजुट करने पर फोकस कर रहे हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार में वह सारी क्वालिटी है जो एक प्रधानमंत्री बनने के लिए चाहिए. अब समय आ गया है जब सभी विपक्षी पार्टियों को साथ बैठकर फैसला लेना चाहिए कि किसके नेतृत्व में अगले चुनाव में बीजेपी का मुकाबला किया जाए. उन्होंने विपक्ष के लिए ऑप्शन भी सामने रख दिए और कहा कि विपक्ष एकजुट होकर लड़े और चुनाव के बाद चेहरा चुने. 

Source : News Nation Bureau

Tejashwi yadav Lalu Yadav JDU BJP RJD Mahaagathabandhan Lalan Singh Bihar Government
      
Advertisment