JDU ने जब से RJD के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है तब से ही सरकार पर लगातार हमला हो रहा है. कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहें है. वहीं, शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर से बवाल हो रहा है. हाल ही में सरकार बनते ही सारण में जहरीली शराब पिने से 8 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जिस पर सीएम नीतीश ने कहा था की पियोगे तो मरोगे ही. दूसरी और अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश के खिलाफ बातें इसलिए होती है क्योंकि बिहार में शराबबंदी है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराब को बंद किया लेकिन आज अखबार वाले मीडिया वाले मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं क्योंकि दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है. यदि दारू नहीं मिल रहा है तो मुख्यमंत्री क्या करें? आपकों देखे या जनता को देखें. दरअसल, ललन सिंह लखीसराय में एक कार्यकर्म में शामिल होने गए थे. इसी दौरान जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने ये बातें कही.
वहीं, उन्होंने पटना में शिक्षक अभ्यर्थी पर हुए लाठीचार्ज पर भी बयान दिया. ललन सिंह ने कहा कि बिहार में एगो घटना से जंगलराज आ जाता है. यूपी में जाकर देखिए क्या वहां मंगलराज है. बीजेपी पूरे देश का माहौल खराब करना चाहती है. बीजेपी विधवा विलाप कर रही है. गठबंधन धर्म क्या होता है उसका बीजेपी को कोई ज्ञान नहीं है. एनडीए अटल और आडवाणी जी ने बनाया था. वो अपने सहयोगियों का सम्मान करना जानते थे.
Source : News Nation Bureau