लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी जेडीयू ने एक नया प्लान किया है. अब जेडीयू के सभी छोटे-बड़े नेताओं को पद दिया जा रहा है. आनेवाले समय में ऐसा लग रहा है कि जेडीयू में कोई शायद ही कार्यकर्ता नजर आए. ताजा मामले में 98 नेताओं को पार्टी का पदाधिकारी बनाया गया है. जेडीयू बिहार में सैकड़ों उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव बना चुकी है. जो बाकी रह गए हैं उनके लिए 300 लोगों की राजनीतिक सलाहकार समिति बनाई गई है. अब JDU की राष्ट्रीय कार्यसमिति का भी ऐलान किया गया और इसमें 98 नेताओं को जगह मिली है.
JDU की 98 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यसमिति में बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम सबसे ऊपर है. इसमें KC Tyagi को भी स्थान मिला है. बता दें कि KC Tyagi जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव हुआ करते थे लेकिन Lalan Singh ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची से उन्हें बाहर कर दिया था. उस समय KC Tyagi ने कहा था कि वे पद पर नहीं बने रहना चाहते थे. लेकिन बाद में उन्हें मुख्य प्रवक्ता और विशेष सलाहकार जेडीयू द्वारा बना दिया गया और अब KC Tyagi को JDU की ऱाष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह मिल गयी है.
JDU की राष्ट्रीय कार्यसमिति में बिहार सरकार में JDU के सारे मंत्री और JDU के तमाम सांसदों के भी नाम शामिल हैं. वहीं, कृष्णनंदन वर्मा, सुधा चौधरी, लक्ष्मेश्वर राय, शैलेश कुमार, विनोद यादव जैसे JDU के पूर्व विधायकों व भूले-बिसरे नेताओं को भी JDU की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह मिली है.
/newsnation/media/post_attachments/2e42a115b6e7ae6a6f18f7dc74087d7ce4bd54a0bfe567a7a2052a4314839cf2.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/6260e72c8a660da155961f40ef38bf8932fda7c8ceb4f91778edb86fb7148e24.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/88249c6bc31761691598ff5e99d197cc785d68c3de8e189f0a8ca6e120b15115.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/e73b3e80f109507dabb576937e1681b9717388b0240d09454124e08a16defb93.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/a8f975271af46ea3c139b1bd7c4e2754937eee76a2a76a7de5ce415fd963f8e8.jpg)
HIGHLIGHTS
- लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी JDU
- राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल किए दर्जनों पार्टी के नेता
- 98 JDU नेताओं को मिली राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह
Source : News State Bihar Jharkhand