/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/13/rabriaws-42.jpg)
Lalan Singh( Photo Credit : फाइल फोटो )
राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अचानक राबड़ी आवास लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंच गए. जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई कि आखिर दोनों की मुलाकात का क्या मतलब है. बताया जा रहा है कि लगभग 20 मिनट तक दोनों के बीच बातचीत हुई है. इंडिया गठबंधन की अगली बैठक और राजनीतिक मुद्दों पर दोनों की बात हुई है. इस मुलाकात के बाद ललन सिंह सीएम हाउस के तरफ चले गए और फिर वो पार्टी ऑफिस चले गए.
यह भी पढ़ें : Bihar News: प्रधानाध्यापक ही छात्राओं के साथ करता था छेड़छाड़, ग्रमीणों ने जमकर किया हंगामा
पिछले सप्ताह भी मिलने पहुंचे थे ललन सिंह
दरअसल, ये कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव को लेकर राबड़ी आवास में ही राजनीतिक बिसात बिछाई जा रही है. इसलिए कभी मुख्यमंत्री तो कभी ललन सिंह उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही नीतीश कुमार भी राबड़ी आवास गए थे. बताया जा रहा है कि ललन सिंह ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह भी ललन सिंह लालू यादव से मिलन के लिए पहुंचे हुए थे.
HIGHLIGHTS
- अचानक राबड़ी आवास पहुंचे ललन सिंह
- लगभग 20 मिनट तक दोनों के बीच हुई बातचीत
- पिछले सप्ताह भी मिलने पहुंचे थे ललन सिंह
Source : News State Bihar Jharkhand