बेगूसराय में ट्रेन से टकराकर एक मजदूर की मौत, 5 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

बेगूसराय में ट्रेन की ठोकर से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना गढ़हारा थाना क्षेत्र के गढ़हारा कील रेलवे यार्ड की है.

बेगूसराय में ट्रेन की ठोकर से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना गढ़हारा थाना क्षेत्र के गढ़हारा कील रेलवे यार्ड की है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
death

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बेगूसराय में ट्रेन की ठोकर से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना गढ़हारा थाना क्षेत्र के गढ़हारा कील रेलवे यार्ड की है. हालांकि शुरुआती दौर में परिजनों को हत्या की आशंका हुई थी, लेकिन बाद में ट्रेन की ठोकर से मजदूर की मौत की बात की पुष्टि की गई. दरअसल कील गांव निवासी 45 वर्षीय राम किशोर महतो गढ़हारा रेलवे यार्ड में ट्रेन से गिट्टी उतारने का काम करता था. बुधवार की रात भी वह रेलवे यार्ड में काम करने के लिए गया था. 

Advertisment

बताया जा रहा है कि इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान किसी ट्रेन के झटके से वह रेलवे लाइन किनारे गिर गया और उसकी मौत हो गई. परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच शव को उठाकर घर ले आए और इसकी सूचना गढ़हारा थाना पुलिस को दी. 

सूचना पर गढ़हारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. परिजनों ने बताया कि रेल से ठोकर लगने की वजह से मौत होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. मृतक मजदूर राम किशोर महतो के 5 बच्चे हैं. उसकी मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. राम किशोर महतो की कमाई से पूरा घर परिवार चलता था, जिसके जाने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

रिपोर्ट : कन्हैया कुमार झा

Source :

Bihar News Begusarai Police bihar police Begusarai News Railway Yard
      
Advertisment