logo-image

केएस द्विवेदी होंगे बिहार के नए डीजीपी, पीके ठाकुर की लेंगे जगह

केएस द्विवेदी 10 महीनों तक बिहार के डीजीपी पद पर बने रहेंगे, उनका कार्यकाल 31 जनवरी 2019 तक रहेगा।

Updated on: 27 Feb 2018, 02:38 PM

नई दिल्ली:

1984 बैच के आईपीएस अधिकारी केएस द्विवेदी बिहार के नए डीजीपी होंगे। केएस द्विवेदी मौजूदा डीजीपी पीके ठाकुर की जगह पदभार ग्रहण करेंगे।

बता दें कि पीके ठाकुर 28 फ़रवरी को रिटायर होने जा रहे हैं। सर्विस रिकॉर्ड के अनुसार नए डीजीपी केएस द्विवेदी का जन्म 1 फरवरी 1959 को हुआ है।

केएस द्विवेदी 10 महीनों तक बिहार के डीजीपी पद पर बने रहेंगे, उनका कार्यकाल 31 जनवरी 2019 तक रहेगा।

द्विवेदी अभी बिहार में डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं। द्विवेदी ने उस वक़्त भागलपुर के एसएसपी के तौर पर कार्यकाल संभाला था जब भागलपुर सांप्रदायिक तनाव झेल रहा था।

द्विवेदी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ओरैया के रहने वाले हैं।

और पढ़ें: नौसैनिक अभ्यास में शामिल होने के भारत के निमंत्रण को मालदीव ने ठुकराया