logo-image

2024 Election: आखिर क्यों जहानाबाद को कहा जाता है बिहार का हॉट सीट, आगामी चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज!

बिहार के जहानाबाद जिले को राजनीतिक दृष्टिकोण से सबसे हॉट सीट माना जाता है. 2024 लोकसभा को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन ने कमर कस ली है.

Updated on: 17 Oct 2023, 02:49 PM

highlights

  • बिहार का हॉट सीट जहानाबाद
  • क्या कहते हैं जातीय समीकरण
  • आगामी चुनाव में किसका पलड़ा भारी

Jehanabad:

बिहार के जहानाबाद जिले को राजनीतिक दृष्टिकोण से सबसे हॉट सीट माना जाता है. 2024 लोकसभा को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन ने कमर कस ली है. सभी अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं. खैर यह तो चुनाव के नतीजे ही बता पाएंगे कि जनता ने किसके सिर पर जीत का ताज पहनाया है. जहानाबाद संसदीय क्षेत्र को भूमिहार और यादव बहुल कहा जाता है. यहां भूमिहार और यादवों का दबदबा है तो वहीं अन्य जातियां गैम चेंजर का रोल प्ले करते हैं. जहानाबाद का जिक्र इतिहास में भी मिलता है. यहां 322-185 सदी की मौर्यकालीन गुफाएं हैं तो वहीं मुगलकालीन इतिहास से भी इसका रिश्ता रहा है. 

राजनीतिक दृष्टिकोण से हॉट सीट है जहानाबाद 

मुगलकालीन इतिहास में यह बताया गया है कि कैसे मुलगराज में यहां भीषण अकाल पड़ गया था और लोगों की भूख से मौत हो रही थी. उस समय औरंगजेब ने अकाल से निपटने के लिए जहांआरा मंडी की स्थापना की थी. जिसके बाद इसका नाम जहांआराबाद पड़ा, आगे इसका नाम बदलकर जहानाबाद रख दिया गया.

यह भी पढ़ें- मिशन 2024: नालंदा लोकसभा सीट का लेखा जोखा, NDA या INDIA? किसका बजेगा डंका

सोन, पुनपुन और फल्गु नदी से सिंचित वाणभट्ट की धरती कही जाती है. यहां चावल, गेहूं और मक्का की अच्छी पैदावर होती है. जिस वजह से इस क्षेत्र का कृषि के लिहाज से भी खास महत्व है और यहां के लोग रोजगार के लिए कृषि पर ही निर्भर करते हैं.   

जहानाबाद में  विधानसभा की कुल 4 सीटें हैं, जिसमें से 3 पर राजद का कब्जा है और 1 पर सीपीआई

विधानसभा सीट: जहानाबाद
मौजूदा विधायक:  सदयू यादव (राजद)

विधानसभा सीट: घोसी 
मौजूदा विधायक:  राम बाली सिंह यादव (सीपीआई)

विधानसभा सीट: मखदुमपुर
मौजूदा विधायक:  सतीश दास (राजद)

विधानसभा सीट: अतरी
मौजूदा विधायक:  अजय यादव (राजद)

जहानाबाद के सांसदों की अबतक की सूची

1957-60 सत्यभामा देवी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1962-67 सत्यभामा देवी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1967-71 चंद्र शेखर सिन्हा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

1971-77 चंद्र शेखर सिन्हा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

1977-80 हरी लाल प्रसाद सिन्हा, भारतीय लोक दल

1980-84 महेंद्र प्रसाद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1984-89 रामाश्रय प्रसाद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

1989-90 रामाश्रय प्रसाद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

1991-96 रामाश्रय प्रसाद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

1996-98 सुरेंद्र प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल

1998-99 सुरेंद्र प्रसाद यादव,राष्ट्रीय जनता दल

1999-04 डॉ. अरुण कुमार,जनता दल (यू.)

2004-09 गणेश प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल

2009-14 डॉ. जगदीश शर्मा, जनता दल (यू.)

2014-19 डॉ. अरुण कुमार, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

2019-पदस्थ चन्देश्वर प्रसाद, जनता दल (यू.)


जानिए सीट का जातीय समीकरण

जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में भूमिहार और यादव वोटरों का दबदबा देखा जाता है. यही वजह है कि यहां यादव और भूमिहार कैंडिडेट पर ही हर राजनीतिक पार्टी दाव खेलती है. उनके अलावा कुशवाहा, मुस्लिम और कुर्मी वोटर गेम चेंजर साबित होते हैं. इस सीट का 1996 के बाद से इतिहास रहा है कि यहां की जनता ने एक बार के बाद दूसरी बार किसी ओर प्रत्याशी को लोकसभा नहीं भेजा. जातीय समीकरण की वजह से कोई भी पार्टी कभी इस सीट पर अपनी जीत का 100 फीसदी दावा नहीं करती है. 

पहली बार महिला प्रत्याशी ने हासिल की थी जीत

इस सीट से पहली बार 1962 में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यभाभा देवी ने जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे चुनाव में सीपीआई के चंद्रशेखर सिंह ने जीत हासिल किया. 2019 लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने बीजेपी के साथ मिलकर जीत हासिल की थी. मौजूदा समय पर यहां से चंदेश्वर प्रसाद सांसद हैं. वहीं 2014 में NDA में शामिल रालोसपा के अरुण कुमार ने जीत का ताज अपने सिर पहना था.