मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य कारणों से आज तमिलनाडु नहीं जा सके. बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. यही कारण है कि अंतिम समय में उनको अपना दौरा रद्द करना पड़ा. वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री संजय झा चेन्नई के लिए रवाना हुए. सीएम वहां द्रमुक नेता व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की स्मृति में उनके पैतृक शहर तिरुवरूर में बनाये गये ‘कलैगनार कोट्टम’ का उद्घाटन करने वाले थे.
आर्थिक प्रगति रिपोर्ट में बिहार के दो जिले
विजय चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार सरकार के बारे में तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन नीति आयोग की रिपोर्ट में भारत के सभी जिलों के आर्थिक प्रगति की रिपोर्ट निकालती है. इस रिपोर्ट में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 जिलों में बिहार के 2 जिले शामिल हुए हैं. विकास के विभिन्न मामलों पर जोर दिया जाता है उसी की समीक्षा के आधार पर यह रैंकिंग जारी की जाती है. चैंपियंस ऑफफ चेंज की रिपोर्ट प्रकाशित हुई है उसमें बिहार के दो जिले शामिल हैं. कृषि के क्षेत्र में गया जिला देश में पहले स्थान पर और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जमुई जिला देश में पहले स्थान पर है. केंद्र सरकार एवं नीति आयोग अपने मानकों पर खराब करने वाले इन जिलों को सम्मानित करेगी.
विपक्षी दलों की बैठक की तैयारियां पूरी
वहीं, विजय चौधरी ने जानकारी दी कि 23 जून को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक की तैयारी हो रही है. सारे मेहमान पटना पहुंच रहे हैं. सभी राजनीतिक दल मिलकर अगले लोकसभा चुनाव में किस तरीके से एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें इसको लेकर विचार करेंगे. समान विचारधारा वाले सभी दल अब आश्वस्त हैं कि सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा की वापसी असंभव है. सभी विपक्षी दल पटना में जुट रहे हैं यह बिहार के लिए गौरव की बात है और नीतीश कुमार के विश्वसनीयता पर मुहर लगाता है.
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश का तमिलनाडु दौरा रद्द
- स्वास्थ्य कारणों से सीएम नीतीश का दौरा हुआ रद्द
- अंतिम समय में रद्द हुआ सीएम का तमिलनाडु दौरा
Source : News State Bihar Jharkhand