Advertisment

Bihar News: जानिए कौन हैं 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया', बांट चुके हैं 56 हजार हेलमेट

पटना में एक शख्स लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार बिना हेलमेट दोपहिया वाहन पर जा रहे लोगों को हेलमेट बांट रहे हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
Raghavendra Kumar

पिछले 9 साल में बांटे 56 हजार हेलमेट.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

पटना में एक शख्स लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार बिना हेलमेट दोपहिया वाहन पर जा रहे लोगों को हेलमेट बांट रहे हैं. साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. राघवेंद्र को अगर कोई भी व्यक्ति गाड़ी चलाते वक्त बिना हेलमेट के दिखता है तो वो उसे हेलमेट जरूर पहना देते हैं. वो ये भी हिदायत देते हैं हमेशा हेलमेट पहनकर ही टूव्हीलर चलाएं. राघवेंद्र की ये मुहिम 9 साल पहले शुरु हुई थी. 

पिछले 9 साल में बांटे 56 हजार हेलमेट

अब तक 56 हजार से ज्यादा लोगों को मुफ्त में हेलमेट दे चुके हैं. इसमें उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा चला जाता है. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने जेवरात भी बेच दिए ताकि ये मुहिम कहीं रुक ना जाए. परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट मुताबिक 2021 में 46,593 लोग हेलमेट नहीं पहनने से सड़क हादसे में मारे गए थे. इनमें से 32,877 लोग खुद वाहन चला रहे थे और 13,716 ऐसे लोग थे जो पीछे बैठे हुए थे. 2021 में 4,12,432 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें से 1,28,825 नेशनल हाईवे पर हुए हैं. 2020 की तुलना में 2021 में 12.6% ज्यादा हादसे हुए.

यह भी पढ़ें : बागेश्वर बाबा के बहाने महिलाओं के खिलाफ बिहार के मंत्री का विवादित बयान-'...कपड़े खुल जाते हैं!'

ट्रैफिक नियम पालन करने की दे रहे हैं सलाह

इससे पता चलता है कि सड़क पर खतरा कितना बढ़ता जा रहा है. इन हादसों को लेकर जागरूकता लाने के लिए राघवेंद्र कोशिश में जुटे हैं. राघवेंद्र कुमार बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले हैं. 2014 में उनके एक दोस्त की दिल्ली में बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी जिसके बाद वो हेलमेट बांटने लगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हेलमेट मैन की इस मुहिम की तारीफ कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

HIGHLIGHTS

  • सड़कों पर लोगों को बांट रहे हैं हेलमेट
  • ट्रैफिक नियम पालन करने की दे रहे हैं सलाह
  • 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' की अनोखी मुहिम, जानिए 
  • पिछले 9 साल में बांटे 56 हजार हेलमेट

Source : News State Bihar Jharkhand

Helmet Man of India Patna News Bihar News Raghavendra Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment