जानिए कितने बजे होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, सभी नए मंत्री रहेंगे मौजूद

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शाम 4.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इसमें सभी नए मंत्री मौजूद रहेंगे. सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी अब हो चूका है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
cabinet 123

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में महागठबंधन की सरकार आते ही सबकी नज़रे इसी ओर थी कि आखिरकार किसे कौन सा मंत्रालय मिलने जा रहा है. सबसे ज्यादा गृह विभाग को लेकर पेंच फसा हुआ था. क्योंकि तेजस्वी यादव चाहते थे कि गृह विभाग उन्हें मिले, लेकिन सीएम नीतीश कुमार के रहते ऐसा नहीं हो सका अब तक उन्होंने ये विभाग किसी को भी नहीं दिया था. इस मंत्री मंडल विस्तार में लेकिन RJD का दबाबा जरूर रहा क्योंकि सबसे ज्यादा मंत्री इसी पार्टी से बने. आरजेडी से 16 मंत्री, जेडीयू से 11 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. वहीं, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया है.

Advertisment

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शाम 4.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इसमें सभी नए मंत्री मौजूद रहेंगे. सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी अब हो चूका है. वहीं, बता दें कि विधान सभा के सभापति का पद RJD को मिला है. जो की पहले से ही कयास लगाए जा रहें थे. 

देखिए किस मंत्री को मिला कौनसा विभाग 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास ही रखा है. इसके अलावा उनके पास सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग रहेंगे. साथ ही ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं, उनकी जिम्मेदारी भी सीएम नीतीश की होगी. तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग मिला है.

मंत्री तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि, पिछली महागठबंधन सरकार में वे स्वास्थ्य मंत्री थे, मगर इस बार यह विभाग उनके छोटे भाई और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने पास रखा है.

जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी को सबसे अहम विभागों में से एक वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. बिजेन्द्र प्रसाद यादव को ऊर्जा मंत्री बनाया गया है. वहीं, शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी चंद्रशेखर को दी गई है.

अन्य विभागों के मंत्री 

आलोक कुमार मेहता -  राजस्व एवं भूमि सुधार 
आफाक आलम - पशु एवं मत्स्य संसाधन
अशोक चौधरी - भवन निर्माण
श्रवण कुमार - ग्रामीण विकास
सुरेंद्र प्रसाद यादव - सहकारिता
रामानंद यादव - खान एवं भूतत्व
लेशी सिंह - खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
मदन सहनी - समाज कल्याण
सर्वजीत कुमार - पर्यटन
ललित यादव - लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
संतोष कुमार सुमन - एससी/एसटी कल्याण
संजय कुमार झा - जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क
शीला कुमारी - परिवहन
समीर महासेठ - उद्योग
चंद्रशेखर - शिक्षा
सुमित सिंह - विज्ञान एवं प्रावैधिकी
सुनील कुमार - मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
अनिता देवी - पिछड़ा वर्ड एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण

Source : News Nation Bureau

MLC of Bihar congress JDU RJD CM Nitish Kumar Deputy CM Tejashwi Yadav HAM Party MLA of Bihar
      
Advertisment