बिहार के सासाराम जिले में रामनवमी के अवसर पर शुरू विवाद ने एक दिन बाद यानि आज शुक्रवार को उग्र रूप ले लिया. दोनों पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने पूरे जिले को हिंसा वाले जिलों में शामिल कर दिया. विवाद के दौरान जमकर पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और कई झोंपड़ी नुमा दुकानों को आग लगा दी जाती है. प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दिया जाता है. आलम ये हो गया कि शहर में गोला बाजार की ओर जाने वाली सड़के ईट-पत्थरों से पूरी तरह पट चुकी हैं. उपद्रव में एक पुलिसकर्मी के सिर में भी चोटें आईं. कई लोग घायल भी हुए हैं. ऐसे में हम आपको हिंसा से जुड़ी 10 बातें बताते हैं जो बिहार पुलिस द्वारा स्पष्ट की गई हैं.
- 30 मार्च 2023 को रामनवमी के दिन जबजुलूस निकलने के बाद एक पंडाल खाली था. खाली पंडाल में कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की जाती है. जुलूस खत्म होने के बाद पंडाल पहुंचने पर लोगों ने पंडाल में रखी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त पाया और इससे आहत लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को पीट दिया और यहीं से मामूली विवाद की शुरुआत होती है.
- बिहार पुलिस के मुताबिक दिनांक-30.03.2023 की रात्रि में रोहतास जिला के नगर थाना अन्तर्गत ग्राम मदार दरवाजा में रामनवमी जुलूस के निकाले जाने के क्रम में दो समुदाय के युवकों के बीच आपत्तिजनक शब्दों को लेकर विवाद हो गया, जिसको लेकर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कुचेष्टा की गई.
- पुलिस के मुताबिक, पुनः उस विवाद को लेकर दिनांक-31.03.2023 को लगभग 11.00 बजे ग्राम मदार दरवाजा में दोनों समुदायों के कतिपय असमाजिक तत्वों के बीच पथराव एवं आंशिक आगजनी की घटना घटित हुई. घटनास्थल पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल पहुँचकर आवश्यक कार्रवाई की गई.
- आवश्यक सभी निरोधात्मक उपाय किये जा रहे हैं.इस घटना क्रम में कोई फायरिंग की घटना घटित नहीं हुई है और ना ही किसी के जख्मी होने की सूचना है. विधि व्यवस्था संधारण के क्रम में 01 सिपाही के सिर में चोट आई है, जिनकी चिकित्सा चल रही है तथा उनके स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है.
- पुलिस ने हिंसा को लेकर कहा है कि काण्ड दर्ज कर अनुसंधान के उपरान्त कड़ी कार्रवाई की जायेगी. घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में बल तथा दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वर्तमान में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है, स्थिति शान्तिपूर्ण है.
- दूसरी तरफ, पुलिस के ही मुताबिक, नालन्दा के लहेरी थानान्तर्गत गगन दीवान मोहल्ले से रामनवमी के जुलूस के गुजरने के क्रम में पथराव एवं तोड़फोड़ की घटना संध्या लगभग 17.00 बजे घटित हुई.इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा उपलब्ध बलों एवं पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था का संधारण किया जा रहा है.
- बिहार पुलिस के मुताबिक सासाराम के जिलाधिकारी और एसपी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस महानिरीक्षक, पटना तथा आयुक्त, पटना नालन्दा के लिए घटना स्थल पर निकलेॉ. स्थिति को नियंत्रण में करते हुए शान्ति व्यवस्था के सभी उपाय किये जा रहे हैं. नालन्दा में 03 व्यक्तियों के जख्मी होने की सूचना पुलिस द्वारा साझा की गई है.
- पुलिस के मुताबिक, नालंदा में घायलों की बेहतर चिकित्सा कराई जा रही है वर्तमान में उनके स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर होने की सूचना है. घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में बल तथा दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वर्तमान में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है, स्थिति शान्तिपूर्ण है.
- पुलिस के मुताबिक, नालंदा वाले मामले में भी आपराधिक मामला दर्ज कर जाँच किया जायेगा तथा दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. आम जनता से अनुरोध है कि किसी प्रकार के अफवाहों पर नहीं ध्यान दें.
- पुलिस ने लोगों से अपील की है कि स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें. कोई भी कठिनाई होने पर पुलिस को सूचित करें. कहीं कोई आपत्तिजनक अथवा विधि विरुद्ध बात हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें.
HIGHLIGHTS
- सासाराम में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा
- मामूली विवाद में शुरू हुई लड़ाई हिंसा में हुई तब्दील
- नालंदा में भी हुई हिंसा, उपद्रवियों को चिन्हित कर रही पुलिस
- जांच करने के बाद पुलिस FIR दर्ज कर करेगी कार्रवाई
Source : News State Bihar Jharkhand