logo-image

राजद प्रमुख लालू यादव की किडनी समस्या गंभीर, बिगड़ सकता है कभी भी किडनी फंक्शन

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की किडनी समस्या गंभीर होती जा रही है. उनका किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है. उनको इलाज कर रहे डॉक्टर ने इस बात की जानकारी दी. डॉक्टर ने बताया कि कि किडनी फंक्शन कब बिगड़ेगा इस पर अनुमान लगाना मुश्किल है.

Updated on: 12 Dec 2020, 06:39 PM

पटना:

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की किडनी समस्या गंभीर होती जा रही है. उनका किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है. उनको इलाज कर रहे डॉक्टर ने इस बात की जानकारी दी. डॉक्टर ने बताया कि कि किडनी फंक्शन कब बिगड़ेगा इस पर अनुमान लगाना मुश्किल है.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर उमेश प्रसाद ने शनिवार को बताया की नका किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है. डॉक्टर उमेश प्रसाद का कहना था कि किडनी फंक्शन कब बिगड़ेगा इस पर अनुमान लगाना मुश्किल है. उन्होंने इसकी जानकारी लिखित रूप से भी दिया। डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा, 'उनकी स्थिति ठीक नहीं है और मैंने इसे अधिकारियों को लिखित रूप में दे दिया है'. 
 

बता दें कि सजायाफ्ता लालू यादव राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची में भर्ती हैं. फिलहाल उनकी किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है. अगले कुछ दिनों तक स्थिति ऐसी ही रही तो उन्हें डायलिसिस कराने की जरूरत पड़ सकती है. लालू का इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लालू प्रसाद बहुत चिंतित और परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इनकी स्वास्थ्य की जानकारी रिम्स प्रबंधन और सरकार को दे दी गई है.