Crime: अपहरण कर किशोरी को खिलाया जहर, पुलिस पर ग्रामीणों ने निकाला गुस्सा

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body pic

अपहरण कर किशोरी को खिलाया जहर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. मामला खुले नहीं इसके लिए जहर खिलाकर सभी फरार हो ग. बेहोशी हालत में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद आक्रोशित लोगों ने किशोरी के शव के साथ समस्तीपुर-रोसड़ा पथ को करीब तीन घंटे तक जाम किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी पर लोगों का आक्रोश भड़क उठा. लोगों ने एक पुलिस पदाधिकारी को मौके से यह कहते हुए खदेड़ दिया कि जब पीड़ित परिवार थाने पर पहुंचे थे, तो दारोगा ने केस करने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी. बाद में मुफस्सिल थाने से पहुंचे अन्य पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मामला को शांत कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Politics: जातीय गणना पर सियासत जारी, बयानबाजी के बाद क्रेडिट लेने की बारी!

अपहरण कर खिलाया जहर

उधर इस घटना के बाद आरोपी दोनों युवक परिवार के साथ फरार हो गया है. दोनों आरोपी मृतक के पड़ोसी हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि 25 अगस्त की रात 13 वर्षीय किशोरी रहस्यमय ढंग से गायब हो जाती है. बाद में परिवार के लोगों को जानकारी मिलती है. गांव का ही जीतन कुमार, अमित कुमार और दो अन्य अज्ञात उसे उठाकर ले गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया. परिवार वालों को आरोप है कि प्राथमिकी के लिए पैसे की मांग की गई. 

पुलिस पर ग्रामीणों ने निकाला गुस्सा

इसी बीच बाद में मामला खुले नहीं इसके लिए किशोरी को 26 अगस्त की शाम जहर दे दिया और उसे घर के बाहर मरा समझ कर फेंक दिया गया. जब परिवार के लोगों को जानकारी हुई, तो उसे उठाकर पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई. वहीं, इस मामले ने सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी मिली है. एफआईआर दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • अपहरण कर किशोरी को खिलाया जहर
  • पुलिस पर ग्रामीणों ने निकाला गुस्सा
  • आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Samastipur News Samastipur Crime News bihar latest news Crime news Bihar crime
      
Advertisment