/newsnation/media/media_files/2025/04/16/XYQRqVCbKfsDx5JtasGt.jpg)
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 Photograph: (NN)
Khelo India Youth Games 2025: राजगीर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन को लेकर आज यानी 16 अप्रैल 2025 को एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता एम. मल्लर विलि (एडीजी - निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर) और नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने की. इस बैठक में खिलाड़ियों के ठहरने, खाने-पीने, सुरक्षा और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई.
खिलाड़ियों को नहीं होगी कोई परेशानी
गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 मई से 15 मई 2025 तक नालंदा के राजगीर स्थित खेल अकादमी में किया जाएगा. इस दौरान फेंसिंग, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और कबड्डी जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी. बैठक में यह तय किया गया कि खिलाड़ियों और आयोजकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ठहरने की जगह, फूड्स, सेफ्टी, खेल मैदान, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, ट्रांसपोर्ट, प्रचार-प्रसार, पार्किंग और लाइटिंग जैसी सभी व्यवस्थाओं को बेहतर और मजबूत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में जल्द खुलेगा एक नया होम्योपैथी अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की घोषणा
कई अधिकारी हुए शामिल
सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए ताकि हर व्यवस्था समय पर पूरी हो सके. इस बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, गोपनीय शाखा के अधिकारी, बीएसएस के प्रतिनिधि और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे. राजगीर में होने वाला यह आयोजन पूरे नालंदा जिले के लिए गर्व का विषय है, और प्रशासन इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- पर्यटन को उद्योग की तरह विकसित करने के लिए नीति में बदलाव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us