Khan sir marriage: खान सर की कौन है दुल्हनिया? शादी के बाद खुलासा

Khan sir marriage: अपने चिर-परिचित अंदाज में हंसते हुए उन्होंने कहा, 'तुम लोगों को एक चीज नहीं बताई है... इस व्यस्तता के बीच हमने ब्याह रचा लिया है'.

Khan sir marriage: अपने चिर-परिचित अंदाज में हंसते हुए उन्होंने कहा, 'तुम लोगों को एक चीज नहीं बताई है... इस व्यस्तता के बीच हमने ब्याह रचा लिया है'.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Patna: देशभर में अपनी खास पढ़ाने की शैली और मजेदार उदाहरणों के लिए मशहूर पटना के कोचिंग शिक्षक खान सर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह न तो कोई नया वीडियो है और न ही कोई मजेदार लेक्चर, बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खबर है. 

Advertisment

6 जून को पटना में रिसेप्शन

इस बात का खुलासा खुद खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए किया. अपने चिर-परिचित अंदाज में हंसते हुए उन्होंने कहा, 'तुम लोगों को एक चीज नहीं बताई है... इस व्यस्तता के बीच हम ब्याह भी कर लिए हैं. अब आप लोगों के लिए भोज की तैयारी कर रहे हैं.' उन्होंने बताया कि रिसेप्शन 6 जून को पटना में आयोजित किया जाएगा.

24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर

खान सर का असली नाम फैसल खान है. वे पटना के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के संचालक हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को बेहद कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हैं. उनका यूट्यूब चैनल "खान जीएस रिसर्च सेंटर" शिक्षा जगत में एक बड़ा नाम बन चुका है, जिसके 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल पर करंट अफेयर्स, राजनीति, गणित, इतिहास जैसे विषयों पर सैकड़ों वीडियो हैं, जो छात्रों को काफी मदद करते हैं.

7 मई को रचाई शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर की शादी 7 मई को हुई और उनकी पत्नी का नाम ए.एस. खान बताया जा रहा है. दुल्हन बिहार से ही हैं और यह शादी बेहद निजी तरीके से संपन्न हुई. फिलहाल उनकी पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार' पुरस्कार से सम्मानित

हाल ही में खान सर को 'चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जो राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा पटना में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़े खान सर की पढ़ाने की शैली, उदाहरण देने का तरीका और छात्रों से उनका जुड़ाव उन्हें बाकी शिक्षकों से अलग बनाता है.

फैंस के बीच खुशी की लहर

उनकी शादी की खबर से सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच खुशी की लहर है और उन्हें ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं. यह साफ है कि खान सर ना सिर्फ एक बेहतरीन शिक्षक हैं बल्कि एक जिम्मेदार और विनम्र इंसान भी हैं, जो अपनी निजी जिंदगी की खुशियाँ भी अपने छात्रों के साथ साझा करना नहीं भूलते.

Bihar News Patna Khan Sir Khan Sir news patna Khan Sir khan sir patna state news state News in Hindi
      
Advertisment