Khan Sir: खान सर ने खोल दिए सारे राज, जानें पटना पुलिस के साथ झड़प पर क्या कहा

Khan Sir Health: बीते दिनों बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर खान सर की पटना पुलिस की झड़प देखी गई थी. इसके बाद से खान सर सेहत बिगड़ने लगी. आइए जानते हैं कि खान सर ने क्या कहा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
khan sir

khan sir ( social media)

शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने बताया कि पुलिस ने उनके साथ किसी तरह का व्यवहार किया है. खान सर ने बताया कि उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं हुआ है. वे बीते 1.5 महीने से बीमार थे. उन्होंने सोचा था कि बीपीएससी परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज करा लेंगे. जब छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ तब हम कक्षा समाप्त करके उनके पास गए. उन्होंने सोचा कि अगर वे प्रदर्शन छोड़ देंगे तो छात्रों की मांग पूरी नहीं हो सकेगी. इसलिए वे वहीं रुक गए. ऐसे में उनका स्वास्थ्य और खराब हो गया.

Advertisment

आपको बता दें कि बीते दिनों बीपीएससी के खिलाफ हुए प्रदर्शन में एस्पिरेंट्स के साथ बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर भी जुड़ गए थे. इस बवाल के दौरान उनकी तबयित बिगड़ने लगी. इसके कारण उन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया.  उन्हें दो दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. अब खान सर कि सेहत मे सुधार हुआ है. प्रदर्शन के वक्त खान सर की तबीयत खराब हो गई थी. उस वक्त उनकी गिरफ्तारी को लेकर अफवाह भी उड़ी. खान सर ने पटना पुलिस को क्लीन चिट दे दी है.

ये भी पढें: दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण, GRAP-3 की पाबंदियां फिर से हुई लागू, हाइब्रिड मोड में होगी 5वीं तक की कक्षाएं

प्रक्रिया के विरुद्ध यह प्रदर्शन किया

बीते दिनों उम्मीदवारों ने बीपीएससी की नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के विरुद्ध यह प्रदर्शन किया था. खान सर का कहना था ​कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का विरोध करेंगे. उस दौरान खान सर की सेहत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज चल रहा था. लोगों में उनकी बीमारी को लेकर कई तरह की अफवाह भी उड़ाई गई. यह तेजी से फैल रही थी. अफवाह थी कि पुलिस ने उनके साथ बिल्कुल भी अच्छा बर्ताव नहीं किया है. अब इस केस में खान सर का बयान आया है.

इस वजह से नहीं कराया इलाज

इसमें खान सर ने बताया कि उनके साथ पुलिस ने कोई भी बदसलूकी नहीं की. वह बीते 1.5 माह से बीमार चल रहे थे. ऐसे में उन्होंने इलाज करानी की सोची भी, मगर सामने बीपीएससी परीक्षा थी. ऐसे में वह परीक्षा के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. इस तरह वह बाद में बेहतर इलाज कराने का सोच रहे थे. मगर बाद में उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें डिहाइड्रेशन और तेज बुखार हुआ. इस पर परिवार और करीबी लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए. यहां पर डॉक्टरों ने कुछ के लिए उन्हें आराम करने को कहा. 

khan sir patna Khan Sir news newsnation Newsnationlatestnews Khan Sir Khan Sir Net Worth newsnation.in
      
Advertisment