कटरीना कैफ और विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज की शिकायत

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में शामिल कटरीना कैफ और विक्की कौशल से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, कटरीना और विक्की को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ 'उरी' एक्टर के पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में शामिल कटरीना कैफ और विक्की कौशल से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, कटरीना और विक्की को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ 'उरी' एक्टर के पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
katrina and vicky

कटरीना कैफ और विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी( Photo Credit : फाइल फोटो )

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में शामिल कटरीना कैफ और विक्की कौशल से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, कटरीना और विक्की को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ 'उरी' एक्टर के पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. खबरों की मानें तो लंबे समय से कटरीना को एक शख्स सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा था लेकिन जब यह बात विक्की को पता चला तो उन्होंने पहले शख्स को समझाने की पूरी कोशिश की. एक्टर के समझाने के बाद भी शख्स नहीं माना और जान से मारने की धमकी दे डाली. 

Advertisment

जिसके बाद एक्टर ने पुलिस में अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. जानकारी के मुताबिक शख्स का नाम आदित्य राजपूत बताया जा रहा है जो फेसबुक पर भी मौजूद है लेकिन फिलहाल यह सामने नहीं आ पाया है कि यह उसकी असली पहचान है या फिर फेक आईडी है. बता दें कि शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 506-II जो कि आपराधिक धमकी और 354-डी यानी पीछा करने के लिए लगाया जाता है, उसके तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सलमान खान को भी मिली चुकी है धमकी
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाड़े 29 मई को हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से ही सिनेमा जगत में हड़कंप का माहौल है. वहीं इस हत्या के बाद बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक नोट मिला था जिसमें सलमान खान की हालत सिद्धू मूसेवाला के जैसी करने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

Source : Vineeta Kumari

Bollywood News Katrina Kaif Vicky Kaushal entertainment threats to vickat
      
Advertisment