Katihar: चोरी के आरोपी का पहले फोड़ा आंख, फिर पीट-पीटकर निर्मम हत्या

बारसोई प्रखंड अंतर्गत धचना गांव के लोगों ने चोरी के आरोप में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बता दें कि शिवा राय पर चोरी का आरोप लगते ही बगल के ही गांव के लोगों ने देर रात उसकी जमकर पिटाई कर दी और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cruel murder

पीट-पीटकर निर्मम हत्या( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बारसोई प्रखंड अंतर्गत धचना गांव के लोगों ने चोरी के आरोप में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बता दें कि शिवा राय पर चोरी का आरोप लगते ही बगल के ही गांव के लोगों ने देर रात उसकी जमकर पिटाई कर दी और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. इतना ही नहीं उसके लाश को बीच चौराहे में रख दिया. बता दें कि सिवा राय पहले से छोटी मोटी चोरी किया करता था. मगर किसको पता था कि यह चोरी उसके जीवन की अंतिम चोरी होगी. देर रात को अपने गांव से 1 किलोमिटर दूर सिमरन गांव में चोरी के इरादे से गया था. मगर ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे तब तक पीटा, जब तक उसकी प्राण नहीं निकल जाए. लोगों ने पिटाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- समस्तीपुर से सामने आई अजीबोगरीब घटना, पुलिस वाहन का शीशा तोड़ चलती गाड़ी से कूदा शराबी

फैसला ऑन द स्पॉट 

ग्रामीणों ने लोहे की रॉड से उसके सर पर कई बार वॉर किया और उसकी आंख भी फोड़ दी. यह दृश्य सोच आपको बॉलीवुड फिल्म गंगाजल के उस सीन की याद दिला रहा है, जहां अपराधी के आंख में तेजाब डाल दिया जाता था. उसी प्रकार ही इस घटना को अंजाम दिया है. लोगों ने आंख में लोहे के सरिया से आरोपी का आंख फोड़ दिया और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर कई बार प्रहार किया. इसी क्रम में शिवा राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जैसे ही यह खबर गांव वालों तक पहुंची तो मानो गांव में सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

चोरी के आरोपी की निर्मम हत्या से दहला गांव

स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि अगर वह चोरी के दौरान ही पकड़ा गया होता, तो उसे बांधकर या बंधक बनाकर रखते और प्रशासन के हवाले कर देते. मगर यह कहां का इंसाफ है. ग्रामीणों ने गलत काम किया है. इस तरह से निर्मम तरीके से हत्या कर देना, कहां का इंसाफ है. अगर इसी प्रकार से घटना होती रही तो प्रशासन से विश्वास उठ जाएगा. इसीलिए शासन प्रशासन से हमारी मांग है कि जितने भी लोग इस हत्या में शामिल है, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सही इंसाफ मिले.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही बारसोई थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. तत्पश्चात लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है और मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • कानून व्यवस्था पर नहीं है भरोसा
  • चोरी के आरोपी का पहले फोड़ा आंख
  • फिर पीट-पीटकर निर्मम हत्या

Source : News State Bihar Jharkhand

Katihar News Katihar crime News bihar local news crime latest news Crime news Bihar crime
      
Advertisment