सावरकर के सपनों का नहीं, भगत सिंह के सपनों का भारत बनाना है: कन्हैया

CAA और NRC के मुद्दों को लेकर देश भर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण झड़प भी देखने को मिली है.

CAA और NRC के मुद्दों को लेकर देश भर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण झड़प भी देखने को मिली है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
सावरकर के सपनों का नहीं, भगत सिंह के सपनों का भारत बनाना है: कन्हैया

कन्हैया कुमार( Photo Credit : File Photo)

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में यहां सोमवार को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि "हमें सावरकर के सपनों का नहीं, बल्कि भगत सिंह और अंबेडकर के सपनों का भारत बनाना है." उन्होंने एनआरसी के नतीजों से सतर्क रहने की अपीन करते हुए कहा कि यह हिंदू-मुसलमान का मामला नहीं है, बल्कि यह संविधान से जुड़ा मामला है. संविधान को दूषित होने से बचाने का मामला है.

Advertisment

पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सीएए और एनआरसी के विरोध में आयोजित जन प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा, "यह लड़ाई एक दिन की नहीं है. यह लड़ाई लंबी चलेगी." उन्होंने इसके लिए युवाओं के जोश और होश में रहने की जरूरत बताते हुए कहा कि इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाना है.

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली का जामिया नगर जल रहा था और पुलिस कमिश्नर अमूल्‍य पटनायक 'फोटो-शूट' में मशरूफ थे

सीएए और एनआरसी को 'संविधान की आत्मा पर हमला' बताते हुए उन्होंने कहा कि आज संविधान पर संकट आ खड़ा हुआ है. संविधान को बचाने की जरूरत है. संविधान की मूल भावना है कि किसी भी नागरिक के साथ जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा, लेकिन इसके ठीक उलटा किया जा रहा है. जिन लोगों को अपने देश के संविधान से प्यार नहीं है, वे ही ऐसे काले कानून का समर्थन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जामिया कांड में मनीष सिसोदिया की मुश्‍किलें बढ़ीं, एक और एफआईआर के लिए दी गई अर्जी

उन्होंने युवाओं से संयमित और अनुशासित रहने की अपील करते हुए कहा कि इन दोनों चीजों से किसी भी आंदोलन को हर हाल में जीता जाता है. इस रैली में सीमांचल के कई गैर-भाजपा दलों के विधायक और अन्य नेता शामिल हुए. रैली में सीमांचल इलाके के हजारों लोग, खासकर मुसलमान बड़ी संख्या में शामिल हुए.

HIGHLIGHTS

  • सीएए और एनआरसी पर हो रहे प्रदर्शन पर कन्हैया कुमार ने कही बड़ी बात.
  • कन्हैया कुमार ने सीएए और एनआरसी को 'संविधान की आत्मा पर हमला' बताया.
  • उन्होंने कहा कि संविधान की मूल भावना है कि किसी भी नागरिक के साथ जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा.

Source : IANS

caa Kanhaiya Kumar JNU Veer Savarkar Bhagat Singh
      
Advertisment