कुपवाड़ा में शहीद हुए कमलेश को नम आंखों से विदाई, 'भारत माता की जय' के लगे नारे

शुक्रवार को शहीद हुए भारतीय सेना के जवान कमलेश कुमार का पार्थिव शरीर जब रविवार को उनके घर पहुंचा तो पूरे गांव में गम का माहौल दिखा.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
कुपवाड़ा में शहीद हुए कमलेश को नम आंखों से विदाई, 'भारत माता की जय' के लगे नारे

शहीद कमलेश की अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोग।

शुक्रवार को शहीद हुए भारतीय सेना के जवान कमलेश कुमार का पार्थिव शरीर जब रविवार को उनके घर पहुंचा तो पूरे गांव में गम का माहौल दिखा. लोग एक दूसरे को ढांढस बंधा रहे थे तो वहीं भारत माता की जय के नारे भी लगाए जा रहे थे. पूरा गांव शहीद कमलेश अमर रहे के नारे से गूंज रहा था. बिहार के बख्तियारपुर के लखनपुरा के रहने वाले कमलेश शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए थे.

Advertisment

पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में शुक्रवार को शहीद हुए कमलेश की यह पहली पोस्टिंग थी. जब कमलेश की ट्रेनिंग खत्म हुई थी तब कमलेश गांव आए थे. लेकिन दोबारा उनके शहीद होने की खबर गांव में मिली. 19 साल के कमलेश का पार्थिव शरीर शनिवार की शाम को पटन लाया गया.

यह भी पढ़ें- राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, लोकसभा चुनाव हारे नहीं, हराए गए

जहां शहीद का पार्थिव शरीरी दानापुर कैंट में रखा गया था जिसे रविवार की सुबह दानापुर से उनके पैतृक गांव लखनपुरा लाया गया. शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. ज्यादातर लोगों ने हाथ में तिरंगा ले रखा था. शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर जब पटना पहुंचा था तो बिहार सरकार का कोई भी मंत्री या बड़ा अधिकारी पटना एयरपोर्ट नहीं पहुंचा था.

यह भी पढ़ें- बिहार कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 19 एजेंड़ों पर लगी मुहर, बाढ़ प्रभावित इलाकों में नहीं लागू होगी यह योजना

पटना एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारियों ने कमलेश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया था. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए केंद्र सरकार में मंत्री और पटना सिहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद भी पहुंचे हैं.

HIGHLIGHTS

  • शुक्रवार को कुपवाड़ा में शहीद हुए थे कमलेश कुमार
  • शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर पटना लाया गया
  • रविशंकर प्रसाद पहुंचे शहीद की अंतिम यात्रा में

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news Bihar News Jammu and Kashmir ravishankar prasad
      
Advertisment