/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/12/maa-59.jpg)
मां को मार डाला( Photo Credit : फाइल फोटो )
कहते हैं कि मां दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज होती है. मां के चरणों में ही स्वर्ग होता है, लेकिन इस कलयुग में ये कहावत भी उलटी पड़ गई है. भोजपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसे सुन सभी का दिल दहल उठा के कोई बेटा अपनी ही मां के साथ ऐसा कैसे कर सकता है. तीन बेटों ने मिलकर आपसी विवाद में अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया और शव को गांव के भांगड़ में फेंक दिया. पिता ने अपने ही बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है.
आपसी विवाद में घटना को दिया गया अंजाम
घटना भोजपुर के करनामेपुर ओपी क्षेत्र के महुआर इंग्लिश गांव की है. जहां तीन बेटों ने मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी है. महिला का शव महुआर भागड़ से बरामद किया गया है. मृत महिला की पहचान महुआर इंग्लिश गांव निवासी 55 वर्षीय सोनी देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. जब सुबह लोगों ने महिला का शव भांगड़ में तैरता देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटना अस्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : Opposition Unity: मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मिले सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी और ललन सिंह भी रहे मौजूद
एक आरोपी है फरार
मृत महिला के पति पारस यादव ने बताया कि उनके तीन बेटे छोटे लाल यादव, महावीर यादव और अक्षयलाल यादव ने ही मिलकर अपनी मां की हत्या दी है और शव को भांगड़ में फेंक दिया. पिता ने अपने ही बेटों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, बता दें कि एक बीटा घर से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
HIGHLIGHTS
- तीन बेटों ने मिलकर मां को मौत के घाट उतार दिया
- बेटों ने शव को गांव के भांगड़ में फेंक दिया
- आपसी विवाद में घटना को दिया गया अंजाम
Source : News State Bihar Jharkhand