/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/09/nalanda-news-88.jpg)
कलयुगी मां-बाप ने रिश्ते को किया शर्मसार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
नालंदा में कलयुगी मां और बाप ने रिश्ते को शर्मसार कर दिया. अपने सगे बाप और सौतेली मां ने मिलकर 13 साल की बेटी से देह व्यापार का धंधा करा रहे थे. इसका खुलासा खुद लड़की और उसकी अपनी मां ने किया है. बता दें कि मामला नालंदा थाना क्षेत्र की है, जहां एक व्यक्ति ने पहले खुद की तीन शादी रचाई. जिसके कारण उसकी पहली पत्नी उसे छोड़ कर चली गई. पहली पत्नी की एक 13 साल की बेटी है. दूसरी पत्नी मुस्लिम है, जिसे राजगीर में किराए का मकान लेकर रख रहा था और वो उसी मकान में रहकर देह व्यपार का धंधा चला रही थी. पिता ने एक माह पूर्व अपनी सगी बेटी को दूसरी पत्नी के यहां पहुंचा दिया और उससे भी जबरन देह व्यपार कराने लगा.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाश, गैस गोदाम कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए लूटे, पुलिस खाली हाथ
कलयुगी मां और बाप ने रिश्ते को किया शर्मसार
लड़की को दूसरे शहर नवादा ले जाने के लिए बोलने लगे, जिसकी वजह से लड़की ने इसकी सूचना अपनी सगी मां को दी. जिसके बाद लड़की की मां ने नालंदा थाना में अपने पति और सौतन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया. वहीं, आरोपी सौतेली मां और पिता को गिरफ्तार कर ले गए. नालंदा के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि पिता और सौतेली मां ने मिलकर नाबालिग को देह व्यपार में धकेल दिया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है और लड़की को मेडिकल जांच के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
नाबालिग बेटी से करा रहे थे देह व्यापार
इस खबर के बारे में जो भी सुन रहा है, वह हैरान है कि कैसे एक नाबालिग से देह व्यापार कराकर मां-बाप अपना पेट पाल रहे थे. इतना ही नहीं जब कलयुगी मां-बाप का मन घर पर धंधा कराकर नहीं भरा तो उसे दूसरे शहर में देह व्यापार के लिए भेजने को तैयार हो गए. फिलहाल मां-बाप की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.
HIGHLIGHTS
- कलयुगी मां और बाप ने रिश्ते को किया शर्मसार
- नाबालिग बेटी से करा रहे थे देह व्यापार
- ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Source : News State Bihar Jharkhand