कलयुगी दादी ने अपनी ही पोती का करवाया बलात्कार, नाबालिग की अस्मत को लुटते देखते रही

एक दादी ने अपनी ही पोती को हैवान के हवाले कर दिया और उसकी आबरू लुटते हुए देखते रही. मासूम तड़पती रही लेकिन कलयुगी दादी का दिल नहीं पिखला. हैरानी की बात है की किशोरी गूंगी है. जिसका फायदा उठा कर दादी ने उसे जबरदस्ती हैवान के साथ कमरे में बंद कर दिया.

एक दादी ने अपनी ही पोती को हैवान के हवाले कर दिया और उसकी आबरू लुटते हुए देखते रही. मासूम तड़पती रही लेकिन कलयुगी दादी का दिल नहीं पिखला. हैरानी की बात है की किशोरी गूंगी है. जिसका फायदा उठा कर दादी ने उसे जबरदस्ती हैवान के साथ कमरे में बंद कर दिया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
dadi

दादी ने अपनी ही पोती का करवाया बलात्कार( Photo Credit : फाइल फोटो )

बगहा से दिल को दहला देने वाला मामला निकल कर सामने आया है. जहां एक दादी ने अपनी ही पोती को हैवान के हवाले कर दिया और उसकी आबरू लुटते हुए देखते रही. मासूम तड़पती रही लेकिन कलयुगी दादी का दिल नहीं पिखला. हैरानी की बात है की किशोरी गूंगी है. जिसका फायदा उठा कर दादी ने उसे जबरदस्ती हैवान के साथ कमरे में बंद कर दिया. जब बच्ची की मां मौके पर पहुंची तो बच्ची की हालत देख शोर मचाना शुरू किया और पुलिस को पुरे मामले की सूचना दी. 

Advertisment

बताया जा रहा है कि दादी ने अपने घर किशोरी को बहला फुसलाकर बुलाया फिर शेख बख्तियार के साथ कमरे में उसे बंद कर दिया. जिसके बाद गूंगी किशोरी तड़पती और कराहती रही लेकिन हवस के दरिंदे को उसपर रहम भी नहीं आई और एक अबला ही दूसरे अबला की अस्मत को लुटते देखते रही. इसी बीच पीड़िता की मां उसे ढूंढ़ती हुई, दादी के घर पहुंची जहां पीड़िता की मां ने जब दरवाजा खोला तो किशोरी अर्धनग्न अवस्था में दिखी जिसके बाद उसने शोर गुल मचाना शुरू कर दिया. आस पास के लोग भी फिर मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक दुष्कर्मी पीछे के दरवाज़े से भाग खड़ा हुआ. वहीं, कलयुगी दादी भी मौके से फरार हो गई.

परिजनों ने पुरे मामले की सूचना रामनगर थाने को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए रामनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष शिव नारायण चौधरी ने तत्काल पीड़िता की मां के बयान पर मिली शिकायत के मुताबिक केस दर्ज़ कर लिया है और किशोरी को मेडिकल जांच के लिए GMCH बेतिया भेज दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि पीड़िता की दादी आरोपी महिला समेत दुष्कर्मी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Source : News Nation Bureau

bihar police GMCH Bettiah Rape cases Ramnagar police station dumb teen Bihar crime Bihar News
Advertisment