कैमूर जिले में डीसीएम ट्रक में नमक के बोरियों के नीचे छुपा कर लाई जा रही प्रतिबंधित कफ सिरफ को कैमूर पुलिस ने बरामद कर लिया है. यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के दौरान मोहनिया के समेकीत चेक पोस्ट पर एंटी लिकर टास्क फोर्स ने की है. मिली जानकारी के अनुसार मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने देर रात एक डिसीएम ट्रक को पकड़ा, चालाक प्रशासन की मौजूदगी देख ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया था. ट्रक में 280 नमक की बोरियां लदी हुई थी और जब उसे हटाकर देखा गया तो अंदर डीसीएम से कुल 10 हजार 200 शीशी कफ सिरप बरामद की है.
नशा खोर गिरोह सक्रिय
शराबबंदी के बाद बिहार में नशा खोर गिरोहों द्वारा कफ सिरप को नशे में उपयोग किया जा रहा है. जिसको देखते हुए सरकार ने उसे प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन चोरी छिपे कफ सिरप को लाने की सूचना अक्सर पुलिस प्रशासन को मिलती रहती है, जिस पर यह कार्रवाई की गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहनियां समेकित चेकपोस्ट पर रात्रि में एंटी लिकर टास्क फोर्स और मोहनिया थाने की पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान चेकपोस्ट से पहले ही पुलिस के वाहन देखकर एक ट्रक चालक अपना ट्रक छोड़कर भाग निकला. पुलिस को शक होने पर उस ट्रक की जांच की गई तो उसमें नमक की बोरियों के नीचे में कुछ दवा की शीशियां दिखाई दी. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया. उसके बाद थाने ले आई, जहां तलाशी ली गई तो फेसेडिल कफ सिरप का करीब कुल 10200 शीशी 1020 लीटर बरामद की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
HIGHLIGHTS
- कैमूर पुलिस ने बरामद की प्रतिबंधित कफ सिरप
- ट्रक से 10,200 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
- नमक की बोरियों में छिपाकर लाई जा रही थी सिरप
- मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पर पुलिस ने पकड़ा
Source : News State Bihar Jharkhand