/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/03/kaimur-news-61.jpg)
बच्चों ने खाया जहरीला गुड़( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
कैमूर जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां जहरीला गुड़ खाने से कुल 7 बच्चे बेहोश हो गए. आनन-फानन में सभी बच्चों को उपचार के लिए निजी क्लीनिक मोहनिया लाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा था. 3 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा का है, जहां ईट भट्टा पर काम कर रहे मजदूर परिवार के एक घर में पक्षियों को मारने के लिए जहरीला गुड़ रखा गया था. जिसे एक-एक कर कुल 7 बच्चों ने खा लिया. जिसके बाद सभी बच्चे बेहोश होना शुरू हो गए, तो आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए निजी क्लीनिक मोहनिया पहुंचाया गया. सभी मजदूर गया के टेकारी के रहने वाले बताए जा रहे हैं . जिन बच्चों ने जहरीला गुड़ खाया, उनमें 15 वर्षीय टेनी, 10 वर्षीय ऊपेंद्र, 10 वर्षीय आकाश, 8 वर्षीय राहुल कुमार, 8 वर्षीय राज कपूर कुमार, 7 वर्षीय सूरज कुमार और 7 वर्षीय रोहित कुमार शामिल है.
यह भी पढ़ें- तानों के बीच बिहार की पहली कैब ड्राइवर बनीं अर्चना, आज हर कोई कर रहा उनके हौसले की तारीफ
बच्चों ने खाया जहरीला गुड़
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी बिहार के गया जिला के टेकारी के रहने वाले हैं. दुर्गावती थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा पर मजदूरी का काम करते हैं. पंछियों को मारने के लिए गुड़ में जहरीला पदार्थ मिलाकर रखा गया था, उसको एक-एक कर कुल 7 बच्चों ने गुड़ समझकर खा लिया. जिसके बाद सभी बेहोश होने लगे. इनको आनन-फानन में हम लोग अस्पताल लेकर आए हैं.
3 की हालत गंभीर
चिकित्सक दिनेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 7 बच्चे मेरे क्लीनिक पर आए हैं. बताया गया है कि गुड़ में जहरीला पदार्थ दुरंता मिलाकर रखा पंछियों को मारने के लिए रखा गया था. जिसे बच्चों ने खा लिया. सभी का उपचार चल रहा है, 3 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है.
रिपोर्टर- जीवेश तरूण
HIGHLIGHTS
- बच्चों ने खाया जहरीला गुड़
- एक-एक कर कुल 7 बच्चों ने खाया
- 3 की हालत गंभीर
Source : News State Bihar Jharkhand