विजयवर्गीय ने नीतीश कुमार की तुलना गर्लफ्रेंड से की, मचा बवाल

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उनकी तुलना विदेशी लड़कियों से कर डाली है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उनकी तुलना विदेशी लड़कियों से कर डाली है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Kailash Vijayvargiya

विजयवर्गीय ने नीतीश कुमार की तुलना गर्लफ्रेंड से की( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उनकी तुलना विदेशी लड़कियों से कर डाली है. विजयवर्गीय अमेरिका की यात्रा से इंदौर लौटे और उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार द्वारा भाजपा का साथ छोड़कर राजद और अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने पर तंज कसा. संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने कहा, जब वे अमेरिका में थे तब बिहार की सरकार बदली तो वहां एक व्यक्ति ने बोला ये तो हमारे यहां होता है, बॉयफ्रेंड कभी भी बदल लेती हैं लड़कियां. यही हाल है बिहार के मुख्यमंत्री का जो कब किससे हाथ मिला लें और किसका हाथ छोड़ दें.

Advertisment

वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ द्वारा दिए जा रहे बयानों पर विजवर्गीय ने कहा कि उनकी उम्र 75 पार हो गई है और उनका समय सपने देखने में कट रहा है. विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार की नई सरकार की तुलना गर्लफ्रेंड के बॉय फ्रेंड बदलने से कर अपनी महिला विरोधी सोच को एक बार फिर उजागर किया है. इसके पहले भी वे लड़कियों के पहनावे पर बयान बाजी कर चुके हैं, उन्हें इसके लिये माफी मांगनी चाहिये.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Bihar News Nitish Kumar Kailash Vijayvargiya
Advertisment