बिहार में जंगलराज! अदालत परिसर से निकलते वक्त अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों की संख्या तीन थी, जो एक बाइक पर सवार थे

author-image
Sushil Kumar
New Update
बिहार में जंगलराज! अदालत परिसर से निकलते वक्त अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

jungle-raj-in-bihar-advocate-shot-dead-while-leaving-court-premises

बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को अपराधियों ने एक अधिवक्ता की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अदालत परिसर से बाहर निकल रहे थे. पुलिस के अनुसार, बक्सर न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजन सिंह बुधवार शाम अदालत का काम निपटाकर अदालत परिसर से बाहर निकल रहे थे तभी अपराधियों ने उनपर गोलीबारी कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें - कश्मीर के बारामूला में दुकानदार को पेट और पैरों में मारी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों की संख्या तीन थी, जो एक बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए अदालत परिसर में अफरातफरी मच गई. मृतक जगदीशपुर ग्राम पंचायत के सरपंच भी थे. बक्सर नगर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Murder Bihar Advocate Court Shoot
      
Advertisment