/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/05/jp-63.jpg)
JP Nadda( Photo Credit : फाइल फोटो )
बीजेपी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर हैं. उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ट्रैफिक के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया गया है. बता दें कि कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह के मौके पर वो पटना आ रहे हैं. जयंती समारोह को लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पटना के बापू सभागार में ये कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि लगभग 11:30 बजे वो पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें : Bihar News: 14 दिनों बाद नगर निगम कर्मचारियों का हड़ताल खत्म, सरकार के आश्वासन के बाद काम पर लौटे
11 जगहों पर होगा स्वागत
बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के बड़े नेता उनका स्वागत करेंगे. पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार आने तक में रास्ते में 11 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा. जिसके बाद वो कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के बाद वो बीजेपी कार्यालय जाएंगे. जहां महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, इसके बाद वो युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर पार्टी के सभी लोगों के साथ वो महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. जिसके बाद वो रात में ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर
- जयंती समारोह को लेकर भव्य समारोह का आयोजन
- बापू सभागार में होने जा रहा कार्यक्रम
Source : News State Bihar Jharkhand