Advertisment

जमुई में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर की हत्या , तीन बदमाशों ने चलाई 5 गोलियां

जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के गोपला मारण गांव के समीप दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्रकार की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
murder

जमुई मर्डर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में लगातार अपराधिक मामले आ रहें हैं आज जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के गोपला मारण गांव के समीप दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्रकार की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. मृतक पत्रकार की पहचान सिमुलतला थाना क्षेत्र निवासी गोखुल यादव के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गोखुल दैनिक अखबार प्रभात खबर के सिमुलतला प्रखंड क्षेत्र के संवाददाता थे. जो बुधवार की सुबह समाचार संकलन के लिए सिमुलतला स्थित रेलवे फाटक की ओर जा रहे थे, तभी तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक-एककर 5 गोली चला दी. जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल पत्रकार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. मृत्युंजय पंडित, डॉ. जीके सुमन द्वारा जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया है.

मृतक के पिता ने बताया कि जब उसके बेटे को गोली मारकर कुछ लोग भाग रहे थे तो उनकी पहचान बीरबल सहित अन्य लोगों के रूप में की गई. वहीं, पुलिस को उनके द्वारा अपराधियों के नाम बताए गए हैं, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. तो वहीं, बदमाशों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

bihar police Murder Bihar murder case jamui news Jamui Ppolice Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment