Advertisment

Jitan Sahni Murder Case: DIG ने खोले लाल बक्से के राज, कहा बक्से के अंदर मिले ये दस्तावेज

Jitan Sahni Murder Case: बाबूराम ने कहा कि सीसीटीवी में कुछ लोग घर मे प्रवेश करते दिखाई पड़ रहे हैं. उसी के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Jitan Sahni Murder Case

Jitan Sahni Murder Case( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Jitan Sahni Murder Case: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या मामले में दरभंगा पुलिस को 36 घंटे के बाद भी सफलता नहीं मिली है. पटना पुलिस मुख्यालय से लेकर मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उसके वावजूद भी पुलिस दावे साथ कुछ भी बोलने की स्थिति में नही है. वहीं डीआईजी बाबूराम ने कहा कि कल से एसआईटी की टीम और दरभंगा पुलिस की टीम अभी तक हत्या मामले की जांच में लगे हुए हैं. आज भी जांच टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वहीं बाबूराम ने कहा कि सीसीटीवी में कुछ लोग घर मे प्रवेश करते दिखाई पड़ रहे हैं. उसी के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. पूछताछ के क्रम में उन लोगों ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. जानकारी के आधार आगे की कार्यवाई की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार हत्या में उपयुक्त हथियार के संदर्भ में इन लोगों ने तालाब में फेंकने की बात कही है. जिसकी बरामदगी के लिए तालाब की उड़ाही कराई जा रही है. हालांकि तालाब में हथियार मिलने की उम्मीद काफी कम है. 

वहीं बाबूराम ने कहा कि इसके साथ ही कई बिन्दु, सीडीटीवी फुटेज सहित मोबाईल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में अलग अलग टाइम पर अलग अलग लोग आते जाते दिखाई पड़ रहे हैं. लेकिन 10.30 से 11 बजे के बीच एक साथ चार लोग जाते दिखाई पड़ रहे हैं. सभी लोगो के रोल का जांच किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि हमलोग सफलता के काफी नजदीक हैं. अभी कुछ जांच के बिंदु शेष बचे है. जिनपर हमारी टीम काम कर रही है. 

वहीं डीआईजी बाबुराम राम ने तालाब से बरामद लाल बक्से का राज खोलते हुए कहा कि मृतक के पैसे के लेनदेन के एग्रीमेंट के कागच सहित कुछ पैसे थे. जिसे बक्से से बरामद किया गया है. वहीं घटना स्थल से बरामद तीन ग्लास के विषय में उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम ने ग्लास का फिंगर प्रिंट भी उठाया है. ग्लास के अंदर क्या लिक्विड था इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी.

Source : News Nation Bureau

Jitan Sahni Jitan Sahni Murder Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment