/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/19/jitan-ram-manjhi-65.jpg)
जीतन राम मांझी( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आज राज्यपाल से मिलकर महागठबंधन सरकार को दिया गया अपना समर्थन वापिस ले लिया है. राज्यपाल से मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी ने राज्यपाल को पत्र देकर महागठबंधन सरकार को दिया गया अपना समर्थन वापिस ले लिया है. अब हम राहुल गांधी से जल्द ही दिल्ली जाकर मुलाकात करूंगा. खबर ये भी है कि जीतन राम मांझी जल्द ही बसपा चीफ मायावती से भी मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि विपक्षी दलों की एकता में बसपा शामिल नहीं हो रही है.
हम कभी नहीं थे महागठबंधन में!
बेशक आज महागठबंधन सरकार दो दिया हुआ समर्थन आज जीतन राम मांझी ने वापस ले लिया है लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह कभी भी महागठबंधन सरकार में थे ही नहीं. उन्होंने कहा था कि विपक्षी दलों की बैठक के बाद ही एक बड़ा खेला होगा. हम क्या-क्या करते हैं ये 23 जून 2023 के बाद देखने को मिलेगा. इसके अलावा मांझी ने भी दावा किया है कि वह कभी भी महागठबंधन दलों के साथ नहीं थे वह सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार के साथ थे. मांझी ने कहा कि हम केवल नीतीश के साथ थे महागठबंधन में रहने या ना रहने के बारे में जो भी कुछ बोले या कुछ कहता है वह फालतू है.
ये भी पढ़ें-राजधानी पटना में दुकान खाली कराने को लेकर किराएदार की बीच सड़क पर हुई पिटाई, video viral
तेजस्वी को लॉलीपॉप' दिखा रहे नीतीश कुमार
जीतन राम मांझी ने एक बड़ा दावा करते हुए ये भी कहा था कि तेजस्वी यादव को सीएम नीतीश कुमार द्वारा लॉलीपाप दिखाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार जल्द ही बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं और तेजस्वी यादव को धोखा देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी तेजस्वी यादव को सीएम नहीं बनाएंगे. वह तेजस्वी को सिर्फ लॉलीपॉप दिखा रहे हैं.
13 जून को अपने पद से दे दिया था इस्तीफा
बता दें कि एक समय में सीएम नीतीश कुमार के करीबी कह जाने वाले जीतन राम मांझी ने अब उनसे अपना नाता तोड़ लिया है और अलग हो गए हैं. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने 13 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और महागठबंधन से पार्टी अलग हो गई. जिसके बाद आज सोमवार को संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी. जिसके बाद जीतन राम मांझी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- जीतन राम मांझी ने राज्यपाल से की मुलाकात
- महागठबंधन सरकार से HAM का समर्थन लिया वापिस
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मायावती से कर सकते हैं मुलाकात
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us