New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/27/jitan-ram-manjhi-asaduddin-owaisi-20.jpg)
ओवैसी के साथ मंच साझा करेंगे मांझी, बिहार में लगने लगे ऐसे सियासी कयास( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ओवैसी के साथ मंच साझा करेंगे मांझी, बिहार में लगने लगे ऐसे सियासी कयास( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी समीकरण बदलने के संकेत मिलने लगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीनतराम मांझी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के असदुद्दीन ओवैसी दो दिन बाद साथ में मंच साझा करने वाले हैं. इसे लेकर अब तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं. बिहार की सियासत में यह बात अभी से हवा में तैरने लगी है कि विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा गठबंधन कर मैदान में उतर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः 'झारखंड में एक सीट जीतने वाली पार्टी दिल्ली के सपने देख रही'
उल्लेखनीय है कि 29 दिसंबर को बिहार के किशनगंज में नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में आयोजित एक रैली में दोनों नेता मंच साझा करेंगे. बिहार के सीमांचल इलाके में ओवैसी की पार्टी की मजबूत पकड़ है. मांझी की हम भी इस इलाके में मजबूत होने में लगी है. इस मामले में हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान कहते हैं कि 29 दिसंबर को दोनों नेता साथ में एक मंच से लोगों को संबोधित करेंगे, परंतु आने वाले चुनाव में क्या होगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. चुनाव के वक्त देखा जाएगा.
फिलहाल कांग्रेस, राजद सहित अन्य दलों के महागठबंधन में शामिल हम के बिहार चुनाव से पहले एआईएमआईएम के साथ आने से राज्य की राजनीति का प्रभावित होना तय माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि चुनाव मैदान में एआईएमआईएम के आने से मुस्लिम वोटों का बिखराव भी होगा, जिसका फायदा जेडीयू और बीजेपी गठबंधन को होगा. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने इस समीकरण से बीजेपी को लाभ पहुंचने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'मांझी जैसे दिग्गज नेता को यह समझना चाहिए कि बिहार के बाहर जहां भी ओवैसी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उन्होंने केवल बीजेपी की मदद की है और अगर मांझी की यही मंशा है तो अच्छा होगा कि वह राजग में वापस चले जाएं.'
यह भी पढ़ेंः झारखंड में सत्ता बदली तो लालू प्रसाद ने जेल में सजाया दरबार
बिहार विधान परिषद में कांग्रेस सदस्य प्रेमचंद्र मिश्र ने तो साफ तौर पर एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताया है. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम चुनाव मैदान में बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए उतरती है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि ओवैसी की विभाजनकारी राजनीति पूरी तरह से मुसलमानों के उकसावे पर आधारित है, जो बिहार में सफल नहीं होगी. इस बीच, हम के एक नेता ने कहा है कि अगर जीतन राम मांझी के साथ ओवैसी का गठबंधन होता है तो दलित और मुस्लिम का एक नया समीकरण बन सकता है. उन्होंने कहा कि इससे जहां बिहार में दलितों और मुस्लिमों के विकास में मदद मिलेगी.
सूत्र बताते हैं कि मुस्लिम समुदाय को राजद का वोटबैंक माना जाता है. ऐसे में बिहार में ओवैसी की पार्टी के मजबूत होने से निश्चित तौर पर राजद को झटका लग सकता है. उल्लेखनीय है कि हम और एआईएमआईएम दोनों बिहार में अपना जनाधार बढ़ाने में लगे हैं. ऐसे में इन दोनों दलों के साथ आने से बिहार में नए सियासी समीकरण से इंकार नहीं किया जा सकता है.
Source : IANS