/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/02/jitan-ram-manjhi-76.jpg)
जीतन राम मांझी( Photo Credit : फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव के आखिरी दिन इंडिया गठबंधन ने दिल्ली स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक की. यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली. वहीं, अब इस बैठक पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसा है. जीतन राम मांझी ने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि कल हुई INDI गठबंधन की बैठक में यह तय नहीं हो पाया कि हार का ठिकरा किस पर फोड़ना है. हां यह तय जरूर हुआ कि 4 जून की दोपहर तक Indi गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता जीत का सपना देखते हुए सपने में ही खुद प्रधानमंत्री पद की शपथ दिला लें. वैसे आ रहें हैं मोदी जी ही. जीत की अग्रिम बधाई.
कल हुई INDI गठबंधन की बैठक में यह तय नहीं हो पाया कि हार का ठिकरा किस पर फोड़ना है।
हां यह तय जरूर हुआ कि 4 जून की दोपहर तक Indi गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता जीत का सपना देखते हुए सपने में ही खुद प्रधानमंत्री पद की शपथ दिला लें।
वैसे आ रहें हैं मोदी जी ही।
जीत की अग्रिम बघाई— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 2, 2024
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार का दो दिवसीय दिल्ली दौरा, क्या लेंगे कोई बड़ा फैसला?
मांझी ने ट्वीट कर इंडिया गठबंधन वालों की ली चुटकी
शनिवार को भी मांझी ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया था और लिखा था कि इंडी वालों का कार्यक्रम
आज शाम 5 बजे से रोना शुरू होगा।
4 जून की सुबह से ही EVM पर आरोप लगेंगें।
4 जून को ही दोपहर 2 बजे किसके सर हार की टोपी पहनानी है उसकी खोज शुरू होगी।
4 जून की शाम रूदाली गैंग फिर से कहेगा हम जीतते-जीतते हार गएं,अगली बार नहीं छोडेंगें।
इंडी वालों का कार्यक्रम
——————————
आज शाम 5 बजे से रोना शुरू होगा।
4 जून की सुबह से ही EVM पर आरोप लगेंगें।
4 जून को ही दोपहर 2 बजे किसके सर हार की टोपी पहनानी है उसकी खोज शुरू होगी।
4 जून की शाम रूदाली गैंग फिर से कहेगा हम जीतते-जीतते हार गएं,अगली बार नहीं छोडेंगें।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 1, 2024
एनडीए के पक्ष में तमाम एग्जिट पोल
आपको बता दें कि अंतिम चरण के चुनाव के बाद से तमाम न्यूज चैनल अपना-अपना एग्जिट पोल जारी कर रहे हैं. इस एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर से एनडीए प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करते हुए जीत का हैट्रिक लगा रही हैं. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन एग्जिट पोल को गलत बता रही है और अपने जीत का दावा कर रही है. बता दें कि प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह दावा किया है कि इंडिया गठबंधन के 295 प्लस सीटें आ रही है. 4 जून को चुनावी नतीजे की घोषणा के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि किसकी जीत और किसकी हार हुई है.
HIGHLIGHTS
- मांझी ने ट्वीट कर इंडिया गठबंधन वालों की ली चुटकी
- कहा- हार का ठिकरा किस पर फोड़ना है
- शाम 5 बजे से रोना शुरू होगा
Source : News State Bihar Jharkhand