जीतन राम मांझी ने खोला मोर्चा, कहा- 'बिहार में नहीं रहने देंगे शराबबंदी'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विभिन्न मुद्दों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव को घेरा है. जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा हैं कि, 'नीतीश कुमार काम के दम पर नहीं बल्कि स्टंट के दम पर चुनाव जीतते हैं.'

author-image
Ritu Sharma
New Update
nitish kumar Jitan Ram Manjhi

जीतन राम मांझी ने खोला मोर्चा( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ पक्ष-विपक्ष लगातार एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.  वहीं एक बार फिर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विभिन्न मुद्दों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव को घेरा है. जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा हैं कि, ''नीतीश कुमार काम के दम पर नहीं बल्कि स्टंट के दम पर चुनाव जीतते हैं.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''सीएम नीतीश महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और अति पिछड़ों को लेकर अपने विचार को लेकर फंस गए हैं. साथ ही चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास केवल एक ही स्टंट बचा है, वह हैं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''जब उन्हें पता है कि चौदहवी वित्त आयोग, रघुराज राजन कमिटी और नीति आयोग ने साफ कर दिया है कि विशेष राज्य का दर्जा का कंसेप्ट सही नहीं है, इसे नहीं लाना चाहिए, तो फिर इस मुद्दे पर बात क्यों?'' वहीं जीतन राम मांझी की लगातार विवादित टिप्पणियों से बिहार के राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मची हुई है.

Advertisment

बिहार के विशेष राज्य की मांग पर भड़के मांझी

आपको बता दें कि बिहार को विशेष राज्य की मांग को लेकर मांझी ने आगे कहा कि, ''जब यह सारी बातें हो चुकी हैं, तो नीतीश कितनी बार भी बोल लें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कैसे मिल सकता है ? सच बात यह है कि भारत सरकार ने नीतिगत निर्णय लिया है कि अब वह विशेष राज्य का दर्जा किसी भी स्टेट को नहीं देगी, फिर बिहार को कैसे मिलेगा ?'' वहीं, आगे मांझी ने लालू और नीतीश पर तंज कस्ते हुए कहा कि, ''यह बड़े भाई और छोटे भाई ने 33 साल तक बिहार पर राज किया, लेकिन आज भी गरीबी खत्म नहीं हुई है. आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं, जिन्हें दो टाइम का भोजन नसीब नहीं होता हैं. यह उन लोगों के लिए कलंक की बात है.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''अगर यह लोग संवेदनशील होते तो अब तक इस्तीफा दे देते.'' 

शराबबंदी को लेकर मांझी ने कही बड़ी बात 

इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे मांझी ने कहा कि, ''भाजपा का अपना स्टैन्ड है, लेकिन हम बिहार में शराबबंदी नहीं रहने देंगे. इससे गरीबों को नुकसान होता है. थोड़ा भी शराब पीने पर उन्हें जेल में डाल दिया जाता है. वहीं, रात में दस बजे के बाद लाख रुपये का शराब पुरुष और महिलायें पीती हैं, उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.'' साथ ही आगे  मांझी ने कहा कि, ''भाजपा का अपना स्टैन्ड है, हमारा अपना स्टैन्ड है. हम बिहार में शराबबंदी नहीं रहने देंगे, अगर रहेगा भी तो गुजरात पैटर्न पर इसे लागू किया जाएगा.'' 

HIGHLIGHTS

  • जीतन राम मांझी ने खोला मोर्चा
  • कहा- 'बिहार में नहीं रहने देंगे शराबबंदी'
  • नीतीश और लालू को कह दी ये बड़ी बात

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Today News Patna News liquor ban law in Bihar Jitan Ram Manjhi NDA Party CM Nitish Kumar hindi news Patna Breaking News Bihar News
      
Advertisment