logo-image

जीतन राम मांझी कोरोना वायरस से संक्रमित, ‘हम’ की आगामी बैठक स्थगित

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक स्थगित कर दी गई.

Updated on: 15 Dec 2020, 10:16 AM

पटना:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक स्थगित कर दी गई.

यह भी पढ़ें :किसानों में पड़ी फूट, एक गुट ने उठाई संयुक्त मोर्चा के किसानों की संपत्ति की जांच की मांग

‘हम’ द्वारा सोमवार को यहां जारी बयान में कहा गया कि पार्टी के 76 वर्षीय संस्थापक अध्यक्ष मांझी की कोरोना वायरस जांच की गई जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बयान के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से स्टैंड रोड पर मांझी को आवंटित बंगले को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : सभी के राम, पत्नी-बच्चों के साथ करुंगा दर्शन-पूजन: अखिलेश

इस बंगले का इस्तेमाल पार्टी दफ्तर के रूप में किया जाता है. बयान में कहा गया कि इसकी वजह से 18 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है.